फतेहपुर में चोरों का तांडव: इलेक्ट्रॉनिक दुकान और पान की गुमटी में चोरी, पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल

फतेहपुर जनपद में एक हैरत अंगेज कर देने वाली घटना घटी है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 June 2025, 12:53 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां नगर पंचायत असोथर में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक कई वारदातों को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। बता दें कि चोरों ने नगर के वार्ड नंबर 8 मस्जिद के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और ब्लॉक मुख्यालय गेट के बगल में पान की गुमटी का ताला तोड़ नगदी समेत हजारों रुपये का सामान पार कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर के आवास के मुहल्ले में घर के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों के लॉक और इंडिकेटर तोड़कर चुराने का प्रयास भी किया गया। घटना के बाद सभी पीड़ितों ने थाने पहुंच पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि चोरी की यह घटनाएं उस समय हुई जब पुलिस रात्रि गश्त पर तैनात रहती है। चौंकाने वाली बात यह है कि घटनास्थलों की दूरी पुलिस गश्ती प्वाइंट से महज कुछ कदमों की रही। बावजूद चोरों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया।

अभियुक्त ने चुराए कीमती सामान
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक महेश चंद्र अग्रहरि ने बताया कि दुकान के बगल में बने हाता (गोदाम) की बाउंड्री फांदकर अज्ञात चोरों ने कीमती सामान, दो बैटरा , तीन सोलर पैनल और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये लगाई जा रही है।

पान के गुमटी से चोरी हुए ये सामान
वहीं पान की गुमटी मालिक सुधीर कुमार ने भी चोरी की पुष्टि करते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि गुमटी में रखे केसर, सिग्नेचर, सिगरेट, साबुन, बचत गुल्लक से 6 हजार रूपये नगदी सहित 12 हजार रूपये चोरों ने चुरा लिए। अभियुक्तों ने गुमटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

चोरी की घटना पर नगर वासियों ने उठाए कई सवाल
नगरवासियों का कहना है कि चोर अब नगर पंचायत अध्यक्ष के मुहल्ले तक पहुंच गए हैं, जो पुलिस के लिए गंभीर चेतावनी है। ग्रामीणों ने चोरी की इन घटनाओं को लेकर पान की गुमटी पर एकत्र होकर आक्रोश व्यक्त किया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि जब मुख्य मार्ग पर और गश्त के दौरान चोरी हो सकती है, तो नगर के अन्य इलाकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन तुरंत सख्त कार्रवाई करे, चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 24 June 2025, 12:53 PM IST