रायबरेली में चोर मस्त और पुलिस पस्त, ग्रामिणों में बना भय का माहौल; जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रायबरेली नगर क्षेत्र के बरखापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बीती रात लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। चोरों ने विद्यालय के दरवाजों को तोड़ दिया, छत में लगे पंखों को निकालने की कोशिश की और समरसेबल पंप, इनवर्टर, बैटरी, बर्तन जैसे जरूरी सामान चुरा ले गए।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रायबरेली नगर क्षेत्र के बरखापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां बीती रात लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली गई। चोरों ने विद्यालय के दरवाजों को तोड़ दिया, छत में लगे पंखों को निकालने की कोशिश की और समरसेबल पंप, इनवर्टर, बैटरी, बर्तन जैसे जरूरी सामान चुरा ले गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार रात की है। ग्रामीणों और शिक्षकों को जब गुरुवार सुबह जानकारी हुई, तो सभी स्कूल पहुंचे। वहां का नजारा देख सभी सन्न रह गए। स्कूल में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और कई महंगे उपकरण गायब थे। प्रधानाध्यापक ने तुरंत मिल एरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाया हो। इससे पहले भी तीन बार इसी स्कूल में चोरी हो चुकी है। यानी यह चौथी बार है जब चोरों ने इसी विद्यालय में वारदात को अंजाम दिया है। इससे ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ में भारी रोष है।

विद्यालय के एक शिक्षक ने बताया, “हर बार हम सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाते हैं लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं होता। अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे बार-बार आकर खुलेआम स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

विद्यालय में चोरी से न केवल शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी असर पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो वे धरना-प्रदर्शन जैसे कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण जांच में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना एक बार फिर ग्रामीण स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जाती है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 July 2025, 5:27 PM IST