गोरखपुर के नरसिंहपुर वार्ड में मचा हाहाकार, नगर निगम के खिलाफ जनता ने किया प्रदर्शन

नरसिंहपुर इलाहीबाग में स्थानीय लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 June 2025, 7:03 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर के नरसिंहपुर इलाहीबाग क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत ने स्थानीय निवासियों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है। पिछले चार दिनों से इस वार्ड में नलों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिसके चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भीषण गर्मी में पानी की कमी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बर्तन धोने, नहाने, कपड़े धोने और शौच जैसी दैनिक जरूरतों के लिए गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए नागरिकों ने शनिवार को चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शीघ्र पानी की व्यवस्था करने की मांग की।

स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी

प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। नागरिकों ने पूर्व पार्षद मोहम्मद अख्तर खान और वर्तमान पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर को मौके पर बुलाकर अपनी समस्याएं बताईं। जब पूर्व पार्षद मोहम्मद अख्तर खान मौके पर पहुंचे, तो गुस्साए नागरिकों ने उन्हें घेर लिया और पानी की समस्या के तत्काल समाधान की मांग की।

इसपर मोहम्मद अख्तर खान ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस मुद्दे से अवगत करा दिया है और जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि इस क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो।

पार्षद ने नागरिकों को दिया आश्वासन

वहीं, वर्तमान पार्षद मोहम्मद शाहिद अख्तर ने भी नागरिकों की बात सुनी और आश्वासन दिया कि अगले दो घंटों के भीतर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में बुलाकर स्थिति का जायजा लेंगे और पानी की आपूर्ति को सुचारु करवाएंगे। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह के आश्वासन पहले भी दिए गए हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

कई दिनों से बनी है पानी की समस्या

सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नरसिंहपुर इलाहीबाग में पानी की समस्या कई दिनों से बनी हुई है। हमने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। पानी के बिना जनता की हालत दयनीय हो चुकी है। इस भीषण गर्मी में पानी की कमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी के बिना जीवन असंभव है और नगर निगम को तत्काल इस दिशा में कार्रवाई करनी चाहिए।

नागरिकों का कहना है कि पानी की कमी ने न केवल उनकी दैनिक दिनचर्या को प्रभावित किया है, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कई परिवार पानी की तलाश में दूर-दूर तक भटकने को मजबूर हैं। प्रदर्शन में शामिल दर्जनों मुहल्लावासियों ने मांग की है कि नगर निगम इस समस्या को गंभीरता से ले और तत्काल पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

Location : 

Published :