रायबरेली में दरोगा और ढाबा संचालक के बीच मारपीट में आया नया मोड़, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां थाना क्षेत्र में 17 जून को चुरुवा चौकी में तैनात दरोगा जितेश सिंह के साथ ढाबा संचालक की मारपीट के प्रकरण में नया सबूत सामने आया है । इस मामले में प्रशाशन ने ढाबे को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 July 2025, 2:05 PM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बछरावां थाना क्षेत्र में 17 जून को चुरुवा चौकी में तैनात दरोगा जितेश सिंह के साथ ढाबा संचालक की मारपीट के प्रकरण में नया सबूत सामने आया है । इस मामले में प्रशाशन ने ढाबे को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया था।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार इस मामले में उपनिरीक्षक जितेश सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह 17 जून की रात करीब दस बजे चुरुवा चौकी जा रहे थे । तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर नीमटीकर गांव के पास एक ट्रक को उन्होंने खड़ा देखा । जिसके चलते जाम लगा हुआ था । वह जाम खुलवाने लगे । दरोगा का आरोप है की तभी गांव में स्थित ढाबा संचालक रोहित व उनके साथी कार्य में बाधा डालने लगा । मना करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे । फिर जान से मारने की नियत से गला दबा दिया । कुछ ही देर में उक्त लोग पेट व सीने पर लात घूसों व थप्पड़ों से पीटने लगे । वर्दी उतरवा देने की धमकी भी है ।

उनकी तहरीर पर रोहित कुमार , मोहित कुमार पुत्रगण अशोक कुमार, बाबुल उर्फ अनुज पुत्र शिव पलटन , नवनीत पुत्र चंद्रशेखर , गोलू पुत्र बबलू , आकाश पुत्र उमेश निवासीगण नीमटीकर पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया । ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज वायरल होने के बाद नया मोड़ सामने आ रहा है । जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है । जिससे क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के विरुद्ध खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 17 जून रात हाईवे पर एक कार खड़ी रहती है । लगभग दो मिनट बाद एक डीसीएम आता है । और वह हाईवे पर सड़क के बीचो-बीच खड़ा हो जाता है । इसी बीच हाइवे पर मौजूद तीन व्यक्ति डीसीएम की तरफ बढ़ते हैं । फिर डीसीएम चालक डीसीएम को तिरछा हाइवे पर ही खड़ा कर उतर जाता है । जिससे पीछे आने वाले वाहनों की रफ्तार थम जाती है और जाम लगने लगता है । वहां पर मौजूद डीसीएम चालक व ढाबे पर मौजूद लोगों के बीच बहस होती है । जो स्पष्ट नहीं दिखाई दे रही है । हाईवे पर गाड़ी कार के हटते ही डीसीएम के पीछे खड़े वाहन आगे निकल जाते हैं । इसी बीच एक ट्रक आ जाता है । जो डीसीएम के तिरछा खड़े होने के चलते आगे नही निकल पाता । तभी दरोगा जितेश सिंह ढाबे के अंदर जाते दिख रहे हैं । वहाँ काउंटर पर खड़े युवक से बातचीत करते समय दरोगा उसे दो थप्पड़ जड़ देता है ।

शराब पीकर स्टेज पर पहुंचे ये ‘लाट साहब’ अफसर, मंत्री और डीएम के सामने किया यह कांड

तभी एक युवक पहुंचता है  और दोनों के बीच बीच बचाव करने लगता । पर उसके बाद भी दरोगा उग्र मुद्रा में युवक को धमकाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं । इस बीच वहां मौजूद लोग भी उग्र दिखाई दे रहे हैं । जिनका दरोगा द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है । दरोगा वीडियो बनाते हुए पीछे हटते हैं । और आगे मौजूद उग्र लोग उनको धक्का दे देते हैं । इस बीच दो युवक दरोगा को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं । इसी बीच दरोगा का मोबाइल गिर जाता है । जिसे उठाकर वह ढाबे में एक कोने की तरफ चले जाते हैं ।

गोरखपुर में कांवड़ यात्रा 2025: चार सोमवार तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू, शिवभक्तों के लिए पानी, टॉयलेट, मेडिकल की व्यवस्था

फिर वीडियो बनाते हुए ढाबे से बाहर निकल जाते हैं । ढाबे में चल रही बहस व मारपीट के दौरान लगभग छह मिनट तक हाइवे पर जाम लगा रहा । इसके बाद डीसीएम चालक डीसीएम लेकर चला जाता है । जिससे हाईवे पर जाम खुल जाता है । ऐसे में साफ़ देखा जा सकता है कि दरोगा जाम खुलवाने के बजाय ढाबे पर बहस व मारपीट में व्यस्त थे । जाम डीसीएम चालक की वजह से लगा । दरोगा ने डीसीएम हाइवे से हटवाने के बजाय ढाबा संचालक से मारपीट शुरू कर दी । और तहरीर देकर उक्त लोगों के विरुद्ध केस भी दर्ज कराया । पर जाम जिस डीसीएम की वजह से लगा । वह कहा गया । क्यो जाने दिया गया । यह भी चर्चा का विषय है ।

क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि सबूत मिटाने के लिए पुलिस में डीवीआर को तोड़ डाला । पर हार्ड डिस्क तोडना य ले जाना भूल गई । जिससे निकले वीडियो अब इंटरनेट वीडियो पर वायरल हो रहे हैं । जो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं ।

Global School Plantation: पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों को देगा सुरक्षित भविष्य, छात्रों को ऐसे बताया महत्व

Location : 

Published :