

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दुकान से सिलेंडरों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
घटनास्थल की फोटो (सोर्स- रिपोर्टर)
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आपूर्ति विभाग ने दुकान पर अचानक छापा मार दिया। बता दें कि शक्तिनगर में छापेमारी के दौरान दुकान से गैस सिलेंडर का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, जिसने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप पैदा कर दी।
रवि सीएससी सेंटर शक्तिनगर के दुकान में पड़ा छापा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुकानदार आरोपी दुकान में सैकड़ो की संख्या में गैस रिफिलिंग का काम करता था और लाखों पैसे कमाता था। रवि सीएससी सेंटर शक्तिनगर के दुकान से एक, दो नहीं बल्कि बड़ी संख्या में सिलेंडरों का जखीरा पकड़ा गया।
घटनास्थल की फोटो (सोर्स- रिपोर्टर)
इण्डेन गैस और भारत गैस के सिलेंडर भी थे मौजूद
बताते चलें कि छापेमारी में दुकान पर इण्डेन गैस, भारत गैस एवं एलपी गैस के सिलेंडर भरे पड़े थे। शक्तिनगर में आपूर्ति विभाग ने पी डब्लू डी मोड़ पर एक दुकानदार की दुकान में गुरुवार को छापा मारकर गैस सिलेंडरों का जखीरा पकड़ लिया।
कई दिनों से चल रहा है ब्लैक काम
दुकानदार काफी दिनों से गैस रिफिलिंग का काम करता था लगभग 100 सिलेंडरों को आपूर्ति विभाग ने जप्त कर कार्रवाई करने में जुट गई है। दुकानदार के यहां छापा मारने की खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई। धीरे-धीरे वहां पर दुकानदार एवं भीड़ जमा हो गई। उस दुकानदार के पास इण्डेन गैस, भारत गैस एवं एलपी गैस के सिलेंडर काफी संख्या में पाए गए। आपूर्ति विभाग तीनों गैस एजेंसियों पर जाकर उनकी जांच पडताल में लगा हुआ है।
घटनास्थल की फोटो (सोर्स- रिपोर्टर)
गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का अन्य मामला
सोनभद्र के अलावा कुछ समय पहले बरेली जनपद में घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े गए थे। बता दें कि हाजीपुर खजुरिया में सुरेंद्र के घर घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करके अवैध तरीके से कारों में गैस रिफिल की जा रही थी, जिसे पूर्ति विभाग ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान पकड़ लिया। दरअसल, फरीदपुर के पूर्ति निरीक्षक सलिल भटनागर को कई दिनों से इस बात सूचना मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने छापेमारी का सोचा। पूर्ति विभाग की टीम को मौके से 14 सिलेंडर बरामद हुए, जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर हाजीपुर खजुरिया के सुरेंद्र के खिलाफ कालाबाजारी का मुकदमा दर्ज किया गया है।