

रायबरेली की गल्ला मंडी रोड का पैचिंग कार्य शुरू होने के बाद लोगों को राहत मिली है। यह सड़क लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से शहर को जोड़ती है और भारी यातायात के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसकी अनदेखी कर रहे हैं।
गड्डा भरने का काम शुरु
Raebareli: रायबरेली की गल्ला मंडी सड़क की स्थिति चिंताजनक है। अमृत योजना के तहत शुरू हुआ कार्य अधूरा रहने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश में गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यह सड़क लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से शहर को जोड़ती है और भारी यातायात के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसकी अनदेखी कर रहे हैं। जल निगम और कार्यदाई संस्था की लापरवाही से शहरवासियों का जीवन मुश्किल में है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा के कारण कई बार यहां हादसे हो जाते हैं। बारिश में सड़क पर मौजूद गढ़ों में पानी भर जाता है। इस कारण ग्राहक दुकान पर आने से बचता है। कितनी बार तो लोग गड्ढे में गिर कर चोटिल भी हो चुके है। सड़क की मरम्मत के नाम पर विभाग का कोई भी कर्मचारी इस ओर देखने तक नहीं आता है। बरसात के मौसम में तो हालात बाद से बदतर हो जाते हैं। इस रोड पर चलना ही मुश्किल हो जाता है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता अफजल खान ने कहा गल्ला मंडी की सड़क को लेकर कई बार शिकायत आई है। मैं खास तौर पर इसी काम के लिए ही रायबरेली आया हूं। गल्ला मंडी और जेल रोड की सड़कों पर मोटरेबल का काम शुरू कर दिया गया है। जल्दी इन सड़कों पर मोटरेबल की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी। बरसात खत्म होने के बाद इन सड़कों पर डामरीकरण का भी काम करा दिया जाएगा।
इन्होंने कहा कि आने वाले समय में जेल रोड पर भी सड़क के गड्ढे को भरा जाएगा। इसके अलावा अमृत योजना के तहत जिन मोहल्ले में सड़के टूटी हुई है उनका भी अभी अस्थाई तौर पर पैचिंग करके काम करवाया जाएगा। सड़क पर गड्ढों के भर जाने से लोगों को फौरी राहत मिल जाएगी लेकिन जब तक सड़क पूरी तरह से तैयार नही होगी लोग परेशान ही रहेंगे।