

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
परिजन बैठे भूख हड़ताल पर
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कारवाही करने की बात करती है लेकिन भू माफियाओं को न तो शासन का डर है और न ही प्रशासन का, सरकार के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को भू माफिया इतने हल्के में लेते हैं कि जैसे सरकार द्वारा की जाने वाली कार्रवाई एसे हो जैसे परिवारिक जानों द्वारा अपने बच्चे के ऊपर की जाने वाली डांट फटकार।
ताजा मामला मैनपुरी की सदर तहसील स्थित गांव गड़ेरी के निवासी उदल सिंह पुत्र महाराज सिंह आज कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क पर अपने परिवार सहित दबंग भू माफिया बादाम सिंह पुत्र पुत्तूलाल के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गए और बताया कि जब तक शासन प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम सभी लोग पूरे परिवार सहित भू हड़ताल पर बैठे रहेंगे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिवार के सदस्य संजीव कुमार का कहना है कि हमारे खेत को गुंडागर्दी के दम पर बादाम सिंह जो हमारे गांव के ही रहने वाले हैं उन्होंने जोत लिया है 2 साल पहले हम लोगों ने जनपद के आल्हा अधिकारियों से शिकायत की थी तब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हमें कब्जा दिलवा दिया था और अब दो दिन पहले उन्होंने जबरदस्ती गुंडागर्दी के दम पर खेत जोत दिया है शासन प्रशासन से हमारी गुजारिश है कि हमें न्याय दिलाया जाए
तो वही शिकायतकर्ता उदल सिंह ने बताया है की हमारे एक मृतक भाई की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और वही उदल सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि कब्जा करने वाले बादाम सिंह का भतीजा पितेंद्र कोतवाली मैनपुरी से हिस्ट्री सीटर है उसी के बल पर उसी की गुंडागर्दी के बल पर जमीनों पर कब्जा करते हैं तो वही उदल सिंह ने यह भी बताया कि थाना कोतवाली में हमने एक शिकायती पत्र दिया था जिस पर हमने फिर लिखने की बात कही तो थाने में हमें बता दिया गया कि एफआईआर नहीं लिखी जाएगी जिसके चलते आज हम पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को शिकायती पत्र दिया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और जब तक न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक हम लोग भूख हड़ताल से हटेंगे नहीं।