

कोल्हुई क्षेत्र में एक रोड पर चलती हुई गाड़ी अचानक आग का गोला बन गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
कार में लगी आग
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज अंतर्गत कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव के पास रविवार की देर रात सड़क पर चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। जि समें सवार लोग किसी तरह से बाहर निकले, तब जाकर उनकी जान बची। वहीं शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। ऐसे में अचानक इस तरह से चलती गाड़ी में आग लगने की घटना से हर कोई हैरान है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गाड़ी में सवार लोग गोरखपुर के तारामंडल के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये लोग नौतनवां थाना क्षेत्र के संपतिहा गांव में अपने मित्र से मिलने आए थे। वे वहीं रुककर खाना खाने के बाद रात के 1:30 बजे वापस गोरखपुर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही ये लोग कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव के पास पहुंचे की अचानक गाड़ी में आग लग गई।
कोल्हुई (महाराजगंज) : सड़क पर चलती कार अचानक बनी आग का गोला
➡️ आधी रात की घटना से मचा हड़कंप
➡️ कार में सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान
➡️ शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका@Uppolice @maharajganjpol #Maharajganj #Fire #Accident pic.twitter.com/lco6MTkkCX— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 16, 2025
सवारियों ने बचाई अपनी जान
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में जैसे ही आग लगी लोग गाड़ी रोड पर ही किनारे खड़ी कर तुरंत उसमें से बाहर निकल गए। इस दौरान, आग की लपटें इतनी तेज थी कि सवारियों को वहां से दूर भागना पड़ा। हालांकि, इस भयानक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। गाड़ी में आग लगने के बाद पूरी गाड़ी बुरी तरह से जल गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोल्हुई पुलिस भी पहुंची और गाड़ी में सवार लोगों की हर संभव मदद भी की। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया गया।
कार में लग जाए तो क्या करें?
अगर कभी चलती कार में आग लग जाए, तो सबसे पहले तुरंत सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी कार को सड़क के किनारे रोक दें। अब इसके बाद, गाड़ी का इंजन बंद करें और सभी सवारियों को तुरंत कार से बाहर निकालें। ध्यान रखें कि आग बुझाने की कोशिश करने से पहले अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अब तुरंत आपातकालीन सेवाओं (भारत में 101 या 112) को कॉल करें और अपनी लोकेशन की जानकारी दें।
वहीं अगर आग की घटना छोटी है और बुझाई जा सकती है तो कार में मौजूद अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल करें, लेकिन जोखिम न लें। आग से दूर रहें और धुएं से बचें, क्योंकि यह जहरीला हो सकता है। आसपास के लोगों को भी सुरक्षित दूरी पर रखें। आग के कारण का पता लगाने की कोशिश न करें, यह काम अग्निशमन विभाग का है। बीमा कंपनी को सूचित करें और घटना की पूरी जानकारी दें। हमेशा कार में अग्निशामक यंत्र और प्राथमिक चिकित्सा किट रखें।