नौतनवा CHC में लापरवाही की इंतिहा, डिलीवरी के बाद निकले जैविक अवशेष को कुत्तों ने नोचा, वीडियो वायरल

महराजगंज के नौतनवा सीएचसी में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 June 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के नौतनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और सफाई व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। CHC परिसर में डिलीवरी के बाद निकले जैविक अवशेष (खेरी) को आवारा कुत्तों द्वारा नोचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जनपद ही नहीं, पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।

वायरल वीडियो में यह स्पष्ट देखा जा सकता है कि अस्पताल परिसर के अंदर ही प्रसव के बाद निकले जैविक कचरे को खुले में फेंक दिया गया था। यह कचरा कुत्तों के लिए आसानी से सुलभ था, और वे उसे मुंह में दबाकर नोचते और इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य अस्पताल की व्यवस्था और मानवीय संवेदनाओं दोनों के लिए बेहद अपमानजनक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. एस.के. शुक्ला ने तुरंत संज्ञान लिया और CHC अधीक्षक डॉ. अमित राव गौतम समेत कई अन्य जिम्मेदार कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही करार दिया है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि "इस प्रकार की घटना अक्षम्य है। जैविक अवशेषों के निपटान की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होती है, जिसकी अनदेखी स्पष्ट रूप से सामने आई है। दोषियों के विरुद्ध जांच कर सख्त कदम उठाए जाएंगे।"

स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। अस्पताल आए मरीजों और उनके तीमारदारों ने साफ-सफाई को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब जब यह मामला वीडियो के माध्यम से सामने आया है, तो प्रशासन हरकत में आया है।

बताया जा रहा है कि CMO ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है, जो इस पूरे मामले की तह तक जाएगी और संबंधितों की जिम्मेदारी तय करेगी। इस दौरान अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था, जैविक कचरे के निस्तारण की प्रक्रिया और जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की जाएगी।

यह घटना महज एक अस्पताल की लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र के लिए एक चेतावनी है कि अगर व्यवस्थाएं समय रहते नहीं सुधारी गईं, तो ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।

Location : 

Published :