रायबरेली-अयोध्या लिंक मार्ग की हालत बदहाल, हजारों की आवाजाही प्रभावित

रायबरेली के विभिन्न क्षेत्रों में खराब सड़को से लोग परेसान हैं, रायबरेली-अयोध्या मार्ग जो रायबरेली-सुल्तानपुर लिंक मार्ग से भी जुड़ा है जोकि पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुका है।

Raebareli: रायबरेली के अमावा ब्लॉक स्थित रायबरेली-अयोध्या मार्ग जो रायबरेली-सुल्तानपुर लिंक मार्ग से भी जुड़ा है जोकि पूरी तरह से जर्जर हालत में पहुंच चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह मार्ग दर्जनों गांव पूरे शहादत, अंदावा, थरूइया, ताजपुर, बलईमऊ, जंगलीकापुरवा, पितई का पुरवा, बेलीगंज,  सत्तु का पुरवा हरियावा आदि गांवों को जोड़ता है और दो प्रमुख हाइवे को आपस में जोड़ने का सबसे आसान व कम दूरी का रास्ता भी है।

ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन हजारों लोग, विशेषकर स्कूली बच्चे, इसी रास्ते से गुजरते हैं। लेकिन पहली ही बारिश में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढे बारिश के पानी से तालाब जैसे नजर आने लगे हैं।

इस मार्ग पर कई ईंट भट्ठे भी स्थित हैं, जिनके ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन-रात इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं। भारी वाहनों के कारण सड़क पर गड्ढे और भी गहरे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने प्रशासन से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।

वहीं शिवगढ़ क्षेत्र में बैंती-गहोंबर खडण्जा सम्पर्क मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। वर्षों से जर्जर इस मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे स्थानीय निवासियों और राजगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण श्रीराम, संतदीन, राजेंद्र कुमार और संदीप ने बताया कि इस टूटी सड़क पर कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से कई बार शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस समस्या को देखते हुए कांग्रेस नेता गौरव मिश्रा ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने सड़क के डामरीकरण की मांग की है। गौरव मिश्रा के अनुसार, राहुल गांधी ने सांसद निधि से इस सड़क के निर्माण का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :