

देवरिया में नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस महकमे में तेजी से बदलाव हो रहा है। 29 उपनिरीक्षकों और सिपाहियों को नई तैनाती मिली है। ये कदम कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद माना जा रहा है।
देवरिया में चली तबादला एक्सप्रेस
Deoria: देवरिया जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की कमान संभालते ही पुलिस महकमे में तबादलों की बहार आ गई है। लगातार तीसरे दिन तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए उन्होंने 29 उपनिरीक्षकों और कांस्टेबलों की तैनाती में बदलाव किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे अधिकारियों को विभिन्न थानों और कोतवाली में भेजा गया है। विशेष रूप से, एकौना थाने में तैनात उपनिरीक्षक विनय सिंह को स्वाट टीम का हिस्सा बनाया गया है, जो जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
Deoria News: देवरिया में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, SIS इंडिया लिमिटेड कर रही बंपर भर्ती
वहीं, पुलिस लाइन में तैनात पवन कुमार शर्मा को बघौचघाट थाने भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक संजय कुमार, मोहम्मद इस्माइल और अमित कुमार सिंह को भी एकौना थाने पर नई तैनाती मिली है। पुलिस विभाग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह सिलसिला अभी रुकेगा नहीं। आने वाले दिनों में और भी अधिकारियों व कर्मचारियों की नई तैनातियों की सूची जारी की जा सकती है।
उपनिरीक्षक विनय सिंह को एकौना से एसओजी स्वाट टीम में भेजा गया
उपनिरीक्षक पवन कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना बघौचघाट भेजा गया
उपनिरीक्षक संजय कुमार को पुलिस लाइन से थाना एकौना भेजा गया
उपनिरीक्षक मो० इस्माइल को पुलिस लाइन से थाना एकौना भेजा गया
उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना एकौना भेजा गया
उपनिरीक्षक जगदीश राय को पुलिस लाइन से थाना सुरौली भेजा गया
उपनिरीक्षक रिजवान अली को पुलिस लाइन से थाना बरियारपुर भेजा गया
उपनिरीक्षक नैपाल सिंह को पुलिस लाइन से थाना बरियारपुर भेजा गया
महिला उपनिरीक्षक दीपमंजरी पाण्डेय को पुलिस लाइन ले एसएसआई बरियारपुर भेजा गया
उपनिरीक्षक रविन्द्र नाथ यादव को पुलिस लाइन से थाना बनकटा भेजा गया
उपनिरीक्षक संकल्प सिंह राठौड़ को पुलिस लाइन से थाना बघौचघाट भेजा गया
उपनिरीक्षक विकास विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली भेजा गया
उपनिरीक्षक जय सिंह यादव को थाना रामपुर कारखाना से थाना कोतवाली भेजा गया
उपनिरीक्षक सुशांत कुमार सिंह को थाना सलेमपुर से थाना कोतवाली भेजा गया
उपनिरीक्षक विकास सिंह को थाना मदनपुर से थाना कोतवाली भेजा गया
उपनिरीक्षक मनीष सिंह को थाना खुखुन्दू से थाना कोतवाली भेजा गया
हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार दूबे को थाना भाटपाररानी से एसओजी टीम में भेजा गया
हेड कांस्टेबल राशिद अहमद खान को पुलिस लाइन/ एसओजी स्वाट टीम सबद्ध से पुलिस लाइन भेजा गया
कांस्टेबल राहुल यादव को पुलिस लाइन से एसओजी स्वाट टीम भेजा गया
कांस्टेबल अरविंद कुशवाहा को थाना गौरीबाजार से एसओजी स्वाट टीम में भेजा गया
कांस्टेबल देवेंद्र यादव को थाना भटनी से थाना भलुअनी भेजा गया
कांस्टेबल गौरव यादव को थाना भटनी से थाना महुआडीह भेजा गया
कांस्टेबल कुश कुमार गौड़ को पुलिस लाइन से मॉनीटरिंग सेल भेजा गया
कांस्टेबल कमल कुंज त्रिपाठी को पुलिस लाइन से मॉनीटरिंग सेल भेजा गया
महिला कांस्टेबल संगीता सिंह को मॉनीटरिंग सेल से थाना भलुअनी भेजा गया
महिला कांस्टेबल सुरेखा मौर्या को मॉनीटरिंग सेल से थाना भलुअनी भेजा गया
महिला कांस्टेबल वर्षा सिंह को मॉनीटरिंग सेल से थाना भलुअनी भेजा गया
महिला कांस्टेबल नेहा पांडेय को थाना गौरीबाजार से कार्यालय थाना खुखुन्द भेजा गया