हिंदी
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में रास्ता मांगने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें बाप-बेटी घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है। घटना शादी की तैयारी में जुटे परिवार के लिए तनाव का कारण बनी।
Symbolic Photo
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक बाप-बेटी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़ित के अनुसार, वह अपनी बेटी के साथ बाजार से सामान खरीदकर लौट रहा था, तभी गांव के बाहर एक बारात के पास रास्ता मांगने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कई युवक उन पर टूट पड़े और बाप-बेटी की पिटाई कर दी। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को भीड़ से बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, अलीपुर अटेरना गांव निवासी राज सिंह की बड़ी बेटी की शादी 4 तारीख को है। इसी संबंध में वह मंगलवार को अपनी छोटी बेटी पूजा के साथ बुढ़ाना बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे। जब वे गांव के बाहर स्थित मंदिर के पास पहुंचे, तो उसी समय वहां पास के गांव जोला से आई एक बारात सड़क किनारे खड़ी थी। रास्ता संकरा होने के कारण राज सिंह ने बारात में खड़े कुछ युवकों से साइड देने को कहा। पीड़ित राज सिंह का आरोप है कि उनके इस अनुरोध पर बाराती युवकों साईब, शाहिद, तौसीन, कासिम, रिजवान, तस्लीम, शोएब और कुछ अन्य अज्ञात युवकों ने उनसे उलझना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवकों ने पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। राज सिंह के मुताबिक, इन युवकों ने उनकी बेटी को भी मोटरसाइकिल से खींचकर पीटा।
गोरखपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार, काफी समय से था फरार
घटना में पिता और बेटी को कई चोटें आई
मारपीट के दौरान शोरगुल बढ़ा, जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह दोनों को भीड़ से छुड़ाया। घटना में पिता और बेटी को कई चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी बुढ़ाना भेजा, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
पीड़ित ने करवाया मुकदमा दर्ज
घटना के बाद राज सिंह ने बुढ़ाना कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि, “हमारी लड़की की 4 तारीख को शादी है। हम सामान लेकर लौट रहे थे। मंदिर के पास बारात खड़ी थी। मैंने साइड मांगी तो उन्होंने बदतमीजी की। विरोध किया तो 8-10 लड़के टूट पड़े। मेरी बेटी को मोटरसाइकिल से खींचकर मारा। हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।”
Breaking News: कानपुर देहात में हत्यारन स्कॉर्पियो, स्कूटी में टक्कर मारकर मां-बेटे को मार डाला
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के अनुसार, “ग्राम अलीपुर अटेरना में बारात आई हुई थी। सड़क किनारे बस खड़ी थी। मोटरसाइकिल टच होने के कारण कहासुनी हुई और बाद में मारपीट। घायल व्यक्ति को सीएचसी भेजा गया है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”