हिंदी
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही शिवली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करने में जुट गई, पुलिस की जांच में रूरा थाना क्षेत्र के गहलों गांव निवासी 27 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार और उनकी 55 वर्षीय मां केशकली के रूप में पहचान हुई है।
छतिग्रस्त स्कॉर्पियो
Kanpur Dehat Accident: कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाघपुर के पास मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बर्रा कानपुर से अपने गांव लौट रहे स्कूटी सवार मां-बेटे को सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई।
स्कॉर्पियो और स्कूटी टक्कर में गई मां-बेटे की जान
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही शिवली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान करने में जुट गई, पुलिस की जांच में रूरा थाना क्षेत्र के गहलों गांव निवासी 27 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार और उनकी 55 वर्षीय मां केशकली के रूप में पहचान हुई है। शैलेन्द्र कुमार मंगलवार रात अपनी मां को साथ लेकर कानपुर के बर्रा से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बाघपुर के समीप पहुंचे तभी शिवली की दिशा से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सीधी भिड़ंत कर दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गोरखपुर बहुचर्चित हत्याकांड में ऐतिहासिक फैसला, सूर्यदेव और उसकी बीवी अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे
इस हादसे की सूचना पुलिस के जरिए परिजनों को दी गई और परिजन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे। मां-बेटे के शव को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर चीख-पुकार मचने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने जांच करते हुए दी जानकारी
शिवली पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार चालक और अन्य लोग मौके से फरार हो गए। वाहन सड़क किनारे खाई में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला है। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही स्कॉर्पियो चालक की तलाश तेज कर दी गई है।