हिंदी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से शनिवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। घटना से परिजनों और गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
फतेहपुर में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से शनिवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव में 12वीं पास युवती का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार युवती ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और फिलहाल घर पर ही रह रही थी। मौके पर युवती का आधा शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है और हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री से गांव का अजय ठाकुर बात करता था। 24 दिसंबर की रात करीब एक बजे छत से कूदकर अजय घर में घुस आया और पुत्री से बात कर रहा था। आहट पर पत्नी की नींद खुल गई। इस पर पत्नी ने उसे जगा दिया। वह मौके पर पहुंचा तो अजय जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। लोकलाज की वजह से शिकायत नहीं की।
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि बीती रात उनकी पत्नी ने बेटी के कमरे में किसी की मौजूदगी की आहट सुनी। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो गांव का ही रहने वाला अजय ठाकुर उनकी बेटी का हाथ पकड़कर खींच रहा था। पिता का कहना है कि उसी के कारण बेटी ने यह कदम उठाया।
गांव में युवती से मारपीट की भी चर्चा रही है। युवती की बड़ी बहन शादीशुदा है। उसका छोटा भाई शहर में पढ़ाई करता है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि अजय ठाकुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है।
पुलिस इस पहलू की भी गंभीरता से जांच कर रही है कि फांसी लगाए जाने के दौरान युवती का आधा शरीर बिस्तर पर कैसे था। सभी तथ्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।