फर्रूखाबाद में निजी अस्पताल की लापरवाही से किशोरी की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

फर्रूखाबाद के गुलरिया गांव में एक 22 वर्षीय किशोरी की मौत ने स्वास्थ्य तंत्र की पोल खोल दी है। परिजनों ने हॉस्पिटल पर गलत इलाज का आरोप लगाया है।

Updated : 1 September 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

Farrukhabad: जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गुलरिया से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 22 वर्षीय एक किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने शकुंतला हॉस्पिटल पर लापरवाही और गलत इलाज का आरोप लगाया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों में रोष पैदा कर दिया है, बल्कि जिले के स्वास्थ्य तंत्र और निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

इलाज कर रहे कंपाउंडरों पर प्रशासन मौन

परिजनों के अनुसार, किशोरी को मामूली स्वास्थ्य समस्या को लेकर शकुंतला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इलाज के चलते उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जब तक उसे वहां पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर मौजूद डॉक्टर विकास पटेल ने पुष्टि की कि जब मरीज को लाया गया, तब वह ब्रॉड डेड (मृत अवस्था) में थी। इससे परिजनों में गहरा आक्रोश फैल गया है और उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना ने जिले में चल रहे अवैध और लापरवाह निजी अस्पतालों की पोल खोल दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फर्रूखाबाद में कई ऐसे अस्पताल फल-फूल रहे हैं जहां न तो योग्य डॉक्टर हैं और न ही आवश्यक मेडिकल सुविधाएं। इन अस्पतालों में अक्सर कंपाउंडर या अप्रशिक्षित कर्मचारी इलाज करते हैं, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है।

Farrukhabad News: जिले मे पुलिस की शर्मनाक हरकत, दरोगा ने महिला को मारा थप्पड़

बताया जा रहा है कि प्रशासन की मिलीभगत और निरीक्षण की कमी के कारण ये अस्पताल बिना किसी डर के संचालित हो रहे हैं। ऐसे मामलों में जब तक बड़ी घटना नहीं हो जाती, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे न केवल आम जनता की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था की साख पर भी सवाल उठता है।

Farrukhabad पुल पर मंडरा रहा है ये कैसा खतरा, यात्रियों के लिए बड़ी आफत

परिजनों ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर अभी तक कोई ठोस बयान सामने नहीं आया है, जिससे लोगों में असंतोष और बढ़ गया है। इस मामले ने जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों को उजागर कर दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या गरीब जनता की जान की कोई कीमत नहीं है?

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 1 September 2025, 5:49 PM IST