गोरखपुर में बाजार के लिए निकली किशोरी लापता! परिवार में मचा कोहराम, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

गोला उपनगर में एक पंद्रह वर्षीय किशोरी बाजार से लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। गोला पुलिस ने तत्काल बीएनएस की धारा 137/2 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर पूछताछ शुरू कर दी है।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला उपनगर में मंगलवार को हड़कंप मच गया। जहां एक पंद्रह वर्षीय किशोरी मंगलवार शाम बाजार जाने के लिए घर से निकली, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास, रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर काफी तलाश की, लेकिन किशोरी का कहीं कोई पता नहीं चल सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को पिता ने गोला थाने में तहरीर देकर बेटी के गायब होने की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गोला उपनगर निवासी व्यक्ति की 15 वर्षीय पुत्री मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह बाजार कुछ सामान लेने जा रही है। देर शाम तक किशोरी के वापस न लौटने पर परिजनों ने आसपास के मोहल्लों, दुकानों और रिश्तेदारों के घर खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिवार में बेचैनी और चिंता का माहौल बन गया। देर रात तक परिजन इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन किशोरी की कोई खबर नहीं मिल सकी।

पिता ने जताया ये संदेह

थक-हार कर बुधवार सुबह लड़की के पिता ने गोला थाने पहुंचकर अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की। पिता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी ने कभी घर छोड़ने जैसी कोई बात नहीं कही थी और न ही किसी प्रकार की कोई पारिवारिक कलह थी। ऐसे में बेटी का अचानक गायब हो जाना संदेह पैदा कर रहा है। परिवार वालों को आशंका है कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो।

पुलिस मामला दर्ज कर शुरू की जांच

गोला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बीएनएस की धारा 137/2 के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने संभावित ठिकानों और किशोरी की सहेलियों व बाजार में उस समय मौजूद दुकानदारों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही किशोरी की तस्वीर और हुलिया भी आसपास के थानों व बीट सिपाहियों को भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द किशोरी का पता लगाया जा सके।

इलाके में मचा हड़कंप

इस घटना के बाद इलाके में दहशत और बेचैनी का माहौल है। परिजन बेसब्री से बेटी के लौट आने की राह देख रहे हैं। गोला पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है, हर पहलू से जांच कर लड़की को सुरक्षित घर वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 July 2025, 2:03 PM IST