

फतेहपुर में पत्नी के मायके जाने से नाराज़ पति ने खौफनाक कदम उठाया। दोनों के बीच पहले से तनाव था। पत्नी के जाते ही पति ने ऐसा कदम उठाया कि परिवार और पड़ोसी सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, परिजनों में गहरा मातम पसरा है।
फतेहपुर में आत्महत्या का मामला
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्ती को नहीं पता था कि उसके मायके जाते ही उसे बड़े हादसे की खबर सुनने को मिलेगी। फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित साई गांव में मंगलवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब वजह सामने आई तो सभी चौंक गए। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शैलेश कुमार गुप्ता पुत्र सत्य कुमार गुप्ता उर्फ नेहरू के रूप में हुई है, जो गांव में परचून की दुकान चलाता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे जब पिता ने आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने देखा कि शैलेश का शव पंखे के कुंडे से लटक रहा है। ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Asia Cup 2025: भारत से मिली करारी हार से बौखलाया पाकिस्तान, खिलाड़ियों से छीना ये अधिकार
परिजनों के मुताबिक, शैलेश की शादी तीन साल पहले मलवा थाना क्षेत्र के बकोली गांव निवासी अंजलि से हुई थी। शादी के बाद पत्नी कुछ ही महीने ससुराल में रही, लेकिन उसके बाद मायके चली गई और वापस नहीं लौटी। इसी बात को लेकर शैलेश लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान रहता था।
घटना की जानकारी पर चौकी प्रभारी चौडगरा चंदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिजन रो-रोकर बदहवास हैं और गांव में शोक की लहर है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब परिजनों को रिपोर्ट का इंतजार है। ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा भी हो सकता है।