एसपी सोमेंद्र मीणा की ताबड़तोड़ कार्रवाई, थानेदारों पर गिरी गाज, दूसरी सूची से महकमे में मची खलबली

महराजगंज एसपी सोमेंद्र मीणा की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में लगातार की जा रही प्रशासनिक सख्ती और अनुशासनात्मक कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। लापरवाह पुलिस अधिकारियों और थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी ने एक और बड़ी सूची जारी कर दी है। यह इस सप्ताह की दूसरी सूची है, जिससे स्पष्ट है कि अब विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सर्वोपरि होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी मीणा ने कोठीभार थाने के थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह और सिंदुरिया थाने के प्रभारी मनोज गुप्ता को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों थानों में बढ़ती जनशिकायतों, अपराध नियंत्रण में लापरवाही और क्षेत्रीय कानून व्यवस्था की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इन दोनों थानेदारों को हटाए जाने के बाद एसपी ने उनके स्थान पर नए प्रभारियों की तैनाती भी कर दी है। महेंद्र कुमार सिंह को सिंदुरिया थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि धर्मेंद्र कुमार सिंह को कोठीभार थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मनोज कुमार राय को पुरन्दरपुर थाना का प्रभार सौंपा गया है।

पुलिस विभाग के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो एसपी मीणा द्वारा जल्द ही तीसरी सूची भी जारी की जा सकती है। यह कार्रवाई जनपद में पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। आम जनता और जनप्रतिनिधियों से लगातार मिल रही शिकायतों को आधार बनाकर थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।

एसपी की इस सख्त कार्रवाई से थानों में काम कर रहे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में भी सतर्कता बढ़ गई है। अब हर कोई अपने कार्यों को लेकर गंभीरता दिखा रहा है, ताकि अगली सूची में उनका नाम न आए। वहीं, आम जनता इस पहल की सराहना कर रही है और उम्मीद जता रही है कि इससे पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और जिम्मेदारी बढ़ेगी।

इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि एसपी सोमेंद्र मीणा किसी भी कीमत पर विभाग में लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जनहित और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए उनका यह कड़ा कदम पुलिसिंग को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

Location : 

Published :