सपा सांसद रामजी लाल सुमन की पीड़ित परिवार से मुलाकात, मासूम बच्चा हुआ था गायब

फतेहाबाद से एक मासूम बच्चे के गायब होने की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस गंभीर घटना के बाद आज समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 May 2025, 7:06 PM IST
google-preferred

आगरा: जनपद के फतेहाबाद से एक मासूम बच्चे के गायब होने की खबर ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस गंभीर घटना के बाद आज समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

परिजनों की काफी खोजबीन के बाद शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, पुलिस के मुताबिक मामले में खुलासे के लिए कई टीम में लगाई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। लगभग 72 घंटे के बाद भी पुलिस अभी भी खाली हाथ है, इसके बाद मामले में राजनीतिक तूल पकड़ लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना फतेहाबाद क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक परिवार के मासूम बच्चा गायब हो गया था। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा इस सरकार में दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। एक गरीब परिवार के बच्चे का गायब होना बहुत ही चिंता का विषय है। पुलिस जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करे। समाजवादी पार्टी इस तरह के अत्याचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

मौके पर मौजूद एसीपी फतेहाबाद से सांसद ने पूरी घटना की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि वे पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का प्रयास करेंगे।अब देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और क्या मासूम बच्चे को सही-सलामत वापस लाया जा सकेगा।

सांसद सुमन ने कहा कि एक गरीब परिवार के बच्चे का अपहरण हुआ है। इस सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने पुलिस से बच्चे की जल्द बरामदगी की मांग की। सांसद के दौरे को देखते हुए क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हालांकि बच्चों की परिजनों ने किसी से भी कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी होने की बात नहीं की है।

एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि पुलिस एसओजी और सर्विलांस की कई टीमें बच्चों की बारामती के लिए लगी हुई है बहुत जल्द घटना का खुलासा और बच्चे को बरामद किया जाएगा।

Location : 

Published :