

सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार शाम आगरा पहुंचे हैं। जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होने सरकार पर कई मुद्दो को लेकर हमला बोला। आगरा में यमुना की सफाई के बारे में बात करते उन्होने कहा आगरा को वल्ड क्लास सिटी बनाने के बीजीपे के दावें कहा गये। वोट चोरी पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा जनता को अपना वोट खुद बचाना पड़ेगा और अपील करते हुए कहा वोट बचाएंगे तो लोकतंत्र बचेगा।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव मीडिया से बात करते हुए
Agra: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार शाम आगरा पहुंचे। जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होने सरकार पर कई मुद्दो को लेकर हमला बोला।
हाल ही में सरकार द्वारा किए गए जीएसटी संशोधन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा "सरकार ने जानबूझकर के जनता से इतना टैक्स वसूला है। सरकार की नाकामी है कि इन्हें जीएसटी में संशोधन करना पड़ रहा है, अभी तक यह मुनाफा कमा रहे थे।"
"जीएसटी में संशोधन सरकार की नाकामी" Akhilesh Yadav ने जीएसटी और अमेरिका से व्यापारिक संबंध पर सरकार को घेरा#SamajwadiParty #AkhileshYadav #GSTReforms #America #votechoriexpose @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/VWvWWx2Zqp
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 6, 2025
जिसके बाद आगरा में यमुना की सफाई के बारे में बात करते उन्होने कहा आगरा को वल्ड क्लास सिटी बनाने के बीजीपे के दावें कहा गये। वोट चोरी पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा जनता को अपना वोट खुद बचाना पड़ेगा और अपील करते हुए कहा वोट बचाएंगे तो लोकतंत्र बचेगा।"
चीन और अमेरिका से रिश्तों का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा "चीन से सावधान, चौकन्ना रहना पड़ेगा। अमेरिका से अगर व्यापारिक संबंध अच्छे होते हैं तो हमें मजबूत बनाने चाहिए। बीजेपी के मुंह पर तो टैरिफ लग गया है।"