

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार को ताजनगरी आगरा पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सपा महासचिव शिवपाल यादव परिजनों से मुलाकात करते हुए
आगरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव बुधवार को ताजनगरी आगरा पहुंचे। शिवपाल यादव ने सपा नेता धारा सिंह यादव के परिजनों से की मुलाकात, जिनकी लंबी बीमार के बाद मौत हो गयी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए सपा महासचिव शिवपाल सिंह ने हाल ही में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुआ हमला का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यह हमला अलीगढ़ में सरकार के इशारे पर हुआ था। शिवपाल यादव ने कहा आखिरकार आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? जिन्होंने हमला किया, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके विरोध में 1 मई को सपा प्रदेश भर में प्रदर्शन करने जा रही है। धरना-प्रदर्शन के साथ ही ज्ञापन भी दिया जाएगा।
हमलावरों की हो गिरफ्तारी
27 अप्रैल को अलीगढ़-बुलंदशहर रोड पर गभाना टोल के पास सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना ने हमला बोल दिया था। इससे पहले भी सांसद के आवास पर करणी सैना के कार्यकर्ताओं ने हमला बोला था और जमकर तोड़फोड़ की थी जिसने कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये थे।
इसपर शिवपाल सिंह ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा-सरकार को रामजीलाल सुमन को पहले से सुरक्षा देनी चाहिए थी। जिन्होंने हमला किया, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। रामजीलाल सुमन पर ये हमला सरकार के इशारे पर किया गया।
1 मई को प्रदेशभर में धरना
राज्यसभा के सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी 1 मई को प्रदेशभर में यूपी सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करने जा रही है। धरना-प्रदर्शन के साथ ही सरकार को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
पहलगाम हमला सरकार की चूक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ये सरकार की चूक है। इतनी बड़ी घटना हो जाए और इसका पहले से पता भी न हो। इसका मतलब, सरकार पूरी तरह से फेल है। भारत सरकार कह रही है कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, लेकिन अभीतक आतंकियों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान सपा नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया, परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद वे 2 मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव का जोरदार स्वागत किया।