हिंदी
सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र सहादेव निवासी राजा सरई, थाना बभनी, अपने ससुराल हरनाकछार गांव आया हुआ था। मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि करीब 3:30 बजे जयप्रकाश की अचानक तबीयत खराब होने लगी। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में उसे विंढमगंज में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया।
इसके बाद परिजन जयप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल के मेमो के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई जुट गई है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी ने बताया कि मृतक युवक अपनी पत्नी के साथ अपने साले के बच्चे के मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने आया हुआ था।
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट...
बभनी थाना क्षेत्र के डगडग उआ टोला में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गया। मामा ने अपने ही भांजे पर कुछ लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के डगडगउआ टोला निवासी 40 वर्षीय विशेश्वर व 35 वर्षीय रमेश पुत्र गण रामलाल अपने खेत में धान रोपाई में लगे थे।इसी बीच पहले से जमीन विवाद को लेकर खार खाए मामा ने अपने घर के आधार दर्जन लोगों के साथ साथ महिलाओं के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घायलों के मुताबिक सभी ने हमला कर दिया और फावडा से प्रहार करने लगे रात घुसों से भी बेरहमी से पिटाई कर दी। फावड़े से भी पिटाई की। जिसमें विनेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गया । बचाने पहुंचे भाई को भी लोगों ने पीटा। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचे जहां डा राजन सिंह ने विनेश्वर को उपचार के बाद स्थिति नाज़ुक होने पर रेफर कर दिया।
हुंकार या चेतावनी? प्रयागराज से राकेश टिकैत का ऐलान– अबकी बार सरकार से आर-पार