Sonbhadra News: सोशल मीडिया पर जहर उगलना पड़ा भारी, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

यूपी के सोनभद्र जनपद में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का मामला गरमा गया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Updated : 9 July 2025, 12:17 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले में लगातार बिगड़ते सामाजिक माहौल के बीच सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक मामले ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एक एक्स हैंडल पर मिली शिकायत के बाद की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसपी की अपील के बावजूद जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने में चुनौतियां बरकरार हैं। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक वीडियो और टिप्पणियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हिंदू धार्मिक प्रतीकों और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया था।

धार्मिक भावना भड़काने की कोशिश नाकाम

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर जब X हैंडल से शिकायत मिली, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को ट्रैक कर हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें धार्मिक भावनाएं भड़काने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और आईटी एक्ट की धाराएं भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

Hindu Gods Controversy in Sonbhadra

घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी

इस मामले पर बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (ऑप्रेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदू धर्म के अपमान में युवक गिरफ्तार

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग जिम्मेदारी से करें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को आगे न बढ़ाएं। साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की पोस्ट देखता है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।

जिले में पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं, जिससे विभिन्न समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी है। पुलिस प्रशासन लगातार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कर रहा है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 9 July 2025, 12:17 PM IST