Sonbhadra News: सड़क हादसे से खुली गांजा तस्करी की पोल, जानिए पुलिस ने कैसे तस्करों को दबोचा

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अंतरजनपदीय गांजा तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनोवा से 64 किलो गांजा बरामद हुआ है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 7 July 2025, 5:22 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले की म्योरपुर पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 64 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। तस्करों के पास से एक इनोवा कार भी बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वह तस्करी के लिए कर रहे थे। बरामद गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख 82 हजार रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला तब प्रकाश में आया जब बभनी थाना क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक इनोवा कार (UP70CX0776) एक्सीडेंट के बाद भागती हुई म्योरपुर की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही म्योरपुर थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ सक्रिय हुए और बघमंदवा के पास जंगल में घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद पुलिस ने संदिग्ध इनोवा वाहन को रोक लिया और तलाशी के दौरान दो बोरियों में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।

तस्करों ने पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे उड़ीसा के फुलवानी जिले के जड्डू पतारा नामक स्थान से गांजा लाते थे और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी इलाके में इसे सप्लाई करते थे। झूंसी में गांजा की डिलीवरी ऋतिक पांडेय नामक व्यक्ति को दी जाती थी, जो प्रतापगढ़ जिले के गधियावा गांव का मूल निवासी है। आरोपी तस्करों ने यह भी बताया कि इस कार्य के बदले उन्हें प्रति ट्रिप 20,000 रुपये दिए जाते थे।

 Ganja Smuggling Bust in Sonbhadra

घटना की जानकारी देते एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सोनभद्र

हर ट्रिप में बदलते थे अपनी कार की नंबर प्लेट

पुलिस के अनुसार, तस्कर काफी शातिर तरीके से काम करते थे। वे हर ट्रिप में अपनी कार की नंबर प्लेट बदलते थे ताकि पकड़ से बच सकें। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि वे केवल ट्रांसपोर्टर की भूमिका निभाते हैं, असली नेटवर्क ऋतिक पांडेय और उसके ऊपर के लोगों का है, जो इस तस्करी के पीछे हैं।

आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू

म्योरपुर पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

एसपी सोनभद्र ने कहा है कि मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Location : 

Published :