

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
परिजनों में मची चीख-पुकार
Sonbhadra: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोठानी गांव में सोमवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के मायके पक्ष ने इस मौत के लिए उसके पति और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मौके से ही पति को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतिका बीते कुछ समय से अपने मायके में पति के साथ रह रही थी। वह अपने छह वर्षीय बेटे के साथ यहां रह रही थी। बताया जा रहा है कि मृतिका के माता-पिता बीते कुछ दिनों से लोढ़ी अस्पताल में अपने दुर्घटनाग्रस्त बेटे का इलाज करा रहे थे, इस कारण वह घर पर मौजूद नहीं थे। इसी दौरान यह दर्दनाक घटना हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग भागे-भागे घर पहुंचे, जहां बेटी का शव फंदे से लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़, पहुंची पुलिस
मृतिका के पिता सीताराम गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार दामाद और ससुराल पक्ष को ठहराया है। उनका आरोप है कि ससुराल वाले बेटी को लगातार प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर वह पति के साथ मायके में आकर रहने लगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह अक्सर परेशान रहती थी।
पिता ने अपनी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी पति द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर इस कदम को मजबूर हुई। मृतिका अपने पीछे 6 वर्षीय बालक को छोड़ गई है, जो अब अनाथ हो गया है। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
थाना क्षेत्र के ग्रामीण ने बताया कि मृतका के साथ पति पक्ष की ओर से पिछले कई समय से मनमानी और दुव्यवहार होता आ रहा था। पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सजा दिलाने का आश्वासन दे रही है।
इस दुखद घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।