Sonbhadra News: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, सिर धड़ से अलग, इलाके में सनसनी

यूपी के सोनभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर धड़ से पूरी तरह कटकर अलग हो गया।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 7 July 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ टोला के समीप रेल पोल संख्या 134 और 135 के बीच रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर धड़ से पूरी तरह कटकर अलग हो गया, जिससे दृश्य बेहद भयावह था। शव मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही ओबरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए हैं, जिससे घटना की वास्तविकता का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Railway Track Accident

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव के पास से बीयर की खाली केन, अंडा रोल के अवशेष और कुछ नगदी भी बरामद हुई है। इन चीजों को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि युवक घटना से पूर्व नशे में था। हालांकि, यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश हुआ हादसा, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

दूसरी घटना

जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर-मुर्धवा मुख्य मार्ग पर पतेरीटोला के पास रविवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।

मृतक और घायल युवक पिंडारी गांव से बाइक द्वारा म्योरपुर की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और संभवतः नियंत्रण खो बैठने के कारण वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार बैठे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) म्योरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Location : 

Published :