हिंदी
चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने लंबित भुगतान और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि अन्य लंबित भुगतानों का भुगतान तुरंत किया जाए।
आशा संगिनियों ने किया प्रदर्शन
Sonbhadra: चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने लंबित भुगतान और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बकाया मानदेय और अन्य लंबित भुगतानों का भुगतान तुरंत किया जाए।
कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक का बकाया मानदेय, जुलाई, अगस्त और सितंबर 2025 महीनों का लंबित भुगतान, तथा ऑनलाइन भुगतान में पारदर्शिता शामिल है। इसके अतिरिक्त, आशा संगिनियों ने दस्तक/संचारी रोग अभियान के लिए ₹2000 की प्रोत्साहन राशि की भी मांग की। उन्होंने बताया कि लंबे समय से ABHA कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड बनाने और C & Back फॉर्म भरने जैसे अतिरिक्त कार्यों का भुगतान नहीं हुआ है।
Vivo X300 भारतीय मार्केट में करेगा धमाका, जानिए लॉन्च डेट और हाई फीचर्स की खास बातें
कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले को मिलने वाले 78 मदों के वाउचर आशा कार्यकर्ताओं को अब तक नहीं मिले हैं। उन्हें दिए गए मोबाइल फोन भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे कार्य में और कठिनाई आ रही है। इस कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
Sonbhadra: चोपन के CHC में आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने लंबित भुगतान और प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने 2024-25 के बकाया मानदेय और अन्य लंबित भुगतानों का तुरंत भुगतान करने की मांग दोहराई। #Sonbhadra #AshaSanginis #PaymentDemand pic.twitter.com/Y2l3NqB5OC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 1, 2025
आशा संगिनी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया, तो वे अपना कार्य बहिष्कार जारी रखेंगी। ब्लॉक कोषाध्यक्ष मीरादेवी ने कहा कि कार्यों का दबाव बहुत अधिक है, और एक काम पूरा होने से पहले ही दूसरा कार्य तैयार हो जाता है।
राबड़ी देवी का बड़ा बयान: ‘जंगलराज’ पर उठाए सवाल, तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर खुलकर किया बयान
मुन्नी माथुर ने कहा कि उन्हें एकमुश्त मानदेय दिया जाए और राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले। इस संबंध में जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अधीक्षक सहयोग के लिए तैयार हैं, लेकिन उच्च अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।
सोनभद्र में आशा संगिनियों का यह प्रदर्शन उनके लंबित भुगतान और प्रोत्साहन राशि को लेकर गंभीर नाराजगी को दर्शाता है। कार्यकर्ताओं की मांगें लंबे समय से लंबित हैं, और यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह प्रदर्शन और तेज़ होने की संभावना है।