राबड़ी देवी का बड़ा बयान: ‘जंगलराज’ पर उठाए सवाल, तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर खुलकर किया बयान

राबड़ी देवी ने मोकामा हत्याकांड और बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए, जबकि तेजस्वी और तेज प्रताप के राजनीतिक मतभेदों पर अपनी राय दी। उन्होंने नीतीश कुमार और बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहे हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 November 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है, और इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान ने सियासी हलचल पैदा कर दी है। मोकामा में आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। राबड़ी देवी ने खुलकर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अपने बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को लेकर अपने विचार साझा किए।

‘क्या जंगलराज का नया रूप चल रहा है?’

राबड़ी देवी ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, “जब गरीब का बच्चा पढ़ने लगता है, जब आम आदमी को अधिकार मिलता है, तो उसे जंगलराज कहा जाता है। लेकिन जब सत्ता में बैठकर हत्या और अपराध होते हैं, तो इसे क्या कहा जाएगा?" यह सवाल उन्होंने राज्य में हो रही बढ़ती हिंसा और मोकामा हत्याकांड को लेकर उठाया।

बिहार चुनाव से पहले RJD की नई कार्यकारिणी गठित, जानिए लालू यादव और राबड़ी देवी को क्या जिम्मेदारी मिली

तेज प्रताप यादव पर राबड़ी देवी की टिप्पणी

यह पहली बार था जब राबड़ी देवी ने सार्वजनिक रूप से अपने बेटे तेज प्रताप यादव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मन से तो वह मेरा बेटा है, लेकिन पार्टी और घर से उन्हें बाहर किया गया है। प्रचार के लिए मैं नहीं जाऊँगी, लेकिन दिल में यह चाहती हूं कि वह चुनाव जीतें।” राबड़ी देवी ने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव अपने पैरों पर खड़ा है और उसे बिहार में काम करने का पूरा हक है। उनका यह बयान तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच चल रहे राजनीतिक मतभेदों के बीच आया है।

तेजस्वी यादव पर राबड़ी देवी का भरोसा

राबड़ी देवी ने अपने दूसरे बेटे तेजस्वी यादव पर भी अपनी उम्मीदें जताईं। उन्होंने कहा, "जब तेजस्वी ने मन में ठान लिया था, तो उन्होंने 17 महीने में काम करके दिखा दिया। तेजस्वी के पास अब अवसर है कि वह बिहार को बदल कर दिखाएं।" राबड़ी ने यह भी कहा कि परिवार में कभी कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन भाई-बहन का रिश्ता कभी नहीं टूटता। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि "हम कभी दुश्मन नहीं बनाते, वे लोग दूसरों को दुश्मन बनाते हैं।"

रोहिणी आचार्य का बीजेपी पर हमला

राबड़ी देवी की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन, रोहिणी आचार्य ने भी मोकामा हत्याकांड पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी घूम रहे हैं और हत्या कर रहे हैं।

बिहार में चुनावी बयार का नया मोड़: मोकामा में हुई गोलीबारी, बाहुबलों ने फिर लिखी ‘जंगलराज’ की पुरानी कहानी

‘तेजस्वी को जिताओ, सरकारी नौकरी हर घर तक पहुंचेगी’

राबड़ी देवी ने अपने समर्थकों से अपील की कि वे झूठे वादों के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी ने जो वादे किए हैं, उन्हें निभाया है। अब हर घर में सरकारी नौकरी पहुंचेगी। हमने कभी किसी को तंग नहीं किया, हम सबका सम्मान करते हैं।” उन्होंने "M-Y समीकरण" (मुस्लिम-यादव समीकरण) पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उनके पति के समय में सभी वर्गों को सम्मान मिला था और आधे से ज्यादा कैबिनेट में सभी जातियों के लोग प्रतिनिधित्व करते थे।

आखिरकार राबड़ी देवी ने क्या कहा?

राबड़ी देवी ने अपनी पूरी बात खत्म करते हुए कहा, “तेजस्वी हमारे बेटे की तरह हैं, और तेज प्रताप पर हमारा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। राजनीतिक मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन पारिवारिक रिश्ता कभी नहीं टूटता। आज राज्य में अपराध बढ़ रहा है, तो क्या अब यह जंगलराज नहीं, बल्कि आसाराम का राज चल रहा है?”

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 1 November 2025, 3:09 PM IST