Sonbhadra Crime: संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खाया विषैला पदार्थ, अस्पताल में मौत, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 July 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईडील कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। 33 वर्षीय वीरेंद्र उपाध्याय उर्फ डब्बू ने घर में जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार और मोहल्ले में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के दो छोटे बच्चे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों के अनुसार वीरेंद्र पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। उसे किसी काम में स्थिरता नहीं मिल रही थी और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना भी कठिन होता जा रहा था। इसी मानसिक दबाव के चलते उसने जहर खा लिया।

मानसिक तनाव में डूबे युवक की संदिग्ध मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mysterious Death in Sonbhadra

युवक ने खाया जहर, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

डॉ. अभय सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी चोपन ने बताया, व्यक्ति को जब अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी हालत बहुत गंभीर थी। हमने तुरंत जांच की, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि उसने घर में जहर खाई थी। फिलहाल मामले को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

आर्थिक तंगी से था परेशान

वीरेंद्र उपाध्याय एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से थे। उनके पड़ोसियों के अनुसार वह मृदुभाषी और परिवार के प्रति जिम्मेदार थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से चिंता और तनाव में डूबे नजर आते थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वीरेंद्र ने शायद अपनी तकलीफ किसी से साझा नहीं की, लेकिन उसकी हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता था कि वह मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि मौत ज़हर खाने से हुई है या किसी अन्य वजह से।

फिलहाल, चोपन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतक का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद किया जाएगा।

Location : 

Published :