Sonbhadra: कुदरत का कहर या किस्मत का करिश्मा? कार पर गिरा पेड़, दो युवक सुरक्षित

बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर तेज हवा के कारण एक बड़ा पेड़ चलती कार पर गिर गया। कार के दोनों टायर ब्लास्ट हो गए, लेकिन कार सवार अंकित और प्रियांशु सुरक्षित रहे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 October 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चलती कार पर अचानक तेज हवा के कारण सड़क किनारे खड़ा एक बड़ा पेड़ गिर गया। हादसे में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, दोनों टायर ब्लास्ट हो गए लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार युवक अंकित अग्रहरि और प्रियांशु जायसवाल सुरक्षित रहे।

घटना का विस्तार

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते दिन की है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। बता दें कि कार बीजपुर-मुर्धवा मार्ग से रेणुकूट की ओर जा रही थी। अचानक तेज हवा के झोंके से सड़क किनारे खड़ा पेड़ उखड़ गया और सीधे कार पर गिर पड़ा। पेड़ के वजन और गिरने की तेज़ी से कार के पीछे का हिस्सा बुरी तरह टूट गया और दोनों टायर ब्लास्ट हो गए।

विकास की आड़ में दबता सोनभद्र का एक गांव, असल वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप, प्रशासन अभी भी बेखबर

युवकों की सुरक्षा में स्थानीय लोगों की भूमिका

कार पर पेड़ गिरते ही आसपास के लोग तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पेड़ को हटाने में मदद की और घायल युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और त्वरित मदद से बड़ा नुकसान होने से बच गया।

युवकों का बयान

कार में सवार अंकित अग्रहरि और प्रियांशु जायसवाल ने बताया कि वे किसी कार्य से रेणुकूट जा रहे थे। अचानक तेज हवा आई और पेड़ गिर गया। दोनों ने कहा कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि वे इस बड़ी घटना में सुरक्षित बच गए।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे पुराने पेड़ों का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

सोनभद्र में नशे पर बड़ी चोट: 2 करोड़ से ज्यादा के मादक पदार्थ नष्ट, नशा मुक्त की दिशा में बड़ा कदम

सुरक्षा के सुझाव

विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा और मौसम की अनिश्चितताओं में सड़क किनारे लगे पेड़ों का नियमित निरीक्षण जरूरी है। पुरानी और कमजोर शाखाओं को समय-समय पर काटा जाना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना की आशंका कम हो।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 October 2025, 1:00 PM IST