सोनौली: प्रेमी के साथ भाग रही विवाहिता को पुलिस ने किया बरामद, पति ने की थी शिकायत

सोनौली पुलिस ने विवाहिता को उसके प्रेमी के साथ बस से बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 May 2025, 8:07 PM IST
google-preferred

सोनौली: नेपाल के कपिलवस्तु की महिला पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग दिल्ली जा रही थी।संस्था और पुलिस की सतर्कता से बस से बरामदगी हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेपाल के कपिलवस्तु जिले की एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ दिल्ली जा रही थी। महिला के पति ने इसकी जानकारी शांतिपूर्ण पुनर्स्थापना गृह संस्था को दी। संस्था ने तुरंत सोनौली पुलिस से संपर्क कर मामले की सूचना दी।

शुक्रवार की शाम सूचना मिलने के बाद संस्था के सदस्यों ने नेपाल के बेलहिया सीमा पर निगरानी शुरू की, लेकिन जब काफी देर तक महिला नहीं मिली, तो उन्होंने सोनौली पुलिस को सूचित किया।

इसके बाद सोनौली बस डिपो और दिल्ली जाने वाली बसों में महिला और युवक की तलाश शुरू हुई। फोटो के आधार पर महिला को सोनौली कस्बे में दिल्ली जाने वाली बस में पहचान कर पकड़ा गया। वह अपने प्रेमी के साथ सवार थी।

सोनौली चौकी प्रभारी बृजभान यादव के अनुसार, संस्था की शिकायत पर दोनों को पकड़कर संस्था के हवाले कर दिया गया।

कल युवक हुआ था गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। युवक के पास भारत और नेपाल दोनों देशों के पहचान पत्र मिले हैं। पकड़े गए युवक की पहचान मोहन धात्री झेत्री के रूप में हुई है। वह नेपाल के नवल परासी का रहने वाला है।

पूछताछ में पता चला कि मोहन वर्तमान में वाराणसी के रानीपुर छितुपुर में गार्ड के रूप में कार्यरत है। वह 2013 में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स से रिटायर हुआ था। गुरुवार की शाम को रूटीन चेकिंग के दौरान एसएसबी की 22वीं वाहिनी के जवानों ने उसे पकड़ा।

जब युवक पैदल भारत में प्रवेश करने लगा, तब जवानों ने उससे आईडी मांगी। उसने नेपाल की नागरिकता के साथ-साथ भारत का आधार कार्ड भी दिखाया। दोहरी नागरिकता देखकर जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने उसके पास से कुछ मुद्रा भी बरामद की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 May 2025, 8:07 PM IST