सोनौली: Social Media पर हथियार लहराना पड़ा भारी, दो युवक गिरफ्तार, अवैध पिस्तौल बरामद

महराजगंज के सोनौली बार्डर के पास सोशल मीडिया पर हथियार लहराने पड़ा भारी गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 July 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

सोनौली बॉर्डर: सोनौली पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बुद्धवार की तड़के सुबह दो युवकों को गिरफ्तार किया। विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें एक अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया।

पुलिस कार्रवाई

चौकी प्रभारी बृजभान यादव, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार, कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह व विशाल सिंह की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर ग्राम जारा पोखरा के पास सुबह करीब 5:35 बजे दोनों युवकों को घेराबंदी कर दबोचा गया। तलाशी में उनके पास से एक 0.32 बोर की अवैध पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मोहम्मद आरिफ, पुत्र अब्दुल इस्लाम, निवासी वार्ड नं. 1, अम्बेडकर नगर, थाना सोनौली, उम्र लगभग 22 वर्ष

2. सुदीप साहनी, पुत्र हरिश्चन्द्र साहनी, निवासी सेमरहना, थाना बरगदवा, उम्र लगभग 18 वर्ष

अभियुक्तों का कबूलनामा

सुनौली पुलिस के पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो बनाकर प्रसिद्धि हासिल करने के लिए वायरल करते थे। उनके इस कृत्य से समाज में गलत संदेश फैल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

कानूनी कार्रवाई

बरामद हथियारों के आधार पर थाना सोनौली में मुकदमा अपराध संख्या 66/2025, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का रुख

थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि अवैध हथियारों का प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर गलत प्रभाव डालने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने जनता से ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Location : 

Published :