Prayagraj News: प्रयागराज में स्नेचर गैंग का भंडाफोड़, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने झपटमारों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लंबे समय से स्नैचिंग और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 May 2025, 1:18 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: Uttar Pradesh के Prayagraj में लंबे समय से छिनैती और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े Snatchers gang का भंडाफोड़ Police ने किया है। इस अभियान में Policeने चोरी की आठ मोटर साइकिलों के साथ कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार सोने की चेन, चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इस संयुक्त कार्रवाई को सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती और कैंट Police की टीम ने मिलकर अंजाम दिया।

गैंग का खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, Police पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गैंग का संचालन अनुभव रावत उर्फ ईशू और उसके जीजा अंशू कुशवाहा द्वारा किया जा रहा था। दोनों ने मिलकर एक गिरोह तैयार किया था जो पहले विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करता था और फिर उन्हीं बाइकों का इस्तेमाल छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने में करता था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि उन्होंने सिविल लाइंस की दो घटनाओं के साथ-साथ पूरामुफ्ती और धूमनगंज में भी छिनैती की वारदातें की हैं।

फर्जी नंबर प्लेट का खेल

Police ने बताया कि इन बदमाशों ने चोरी की बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी, ताकि वारदात के बाद उन्हें पहचानना मुश्किल हो। कुल आठ बाइकें बरामद की गई हैं, जिनमें से चार बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया गया था। इनके जरिए यह लोग राहगीरों से चेन और मोबाइल छीनने की वारदातें करते थे।

मोबाइल फोन और चेन भी बरामद

Police को आरोपियों के पास से चार सोने की चेन और चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। ये सभी सामान छिनैती के दौरान राहगीरों से छीने गए थे। Police ने बताया कि मोबाइल फोन के मालिकों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि सामान उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया जा सके।

पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता

प्रयागराज में लगातार हो रही छिनैती की घटनाओं से परेशान Police ने विशेष टीम का गठन किया था। सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती और कैंट Police की संयुक्त कार्रवाई ने इस मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की। ADCP नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि इन आरोपियों की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी।

आरोपियों से पूछताछ जारी

Police अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके अलावा चोरी की अन्य बाइकों और छिनैती की घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Location : 

Published :