सिसवा: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल मिले मृतक किसान के परिजनों से, कहा- 2027 में सपा सरकार बनने पर करेंगे 25 लाख की मदद

कोठीभार थाना क्षेत्र में हुई दुखद घटना के बाद पूर्व मंत्री सुशील कुमार डिवड़ेवाल मृतक किसान रामशंकर चौरसिया के परिजनों से मिले। उन्होंने ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद और न्याय का भरोसा दिलाया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Siswa Bazaar (Maharajganj): कोठीभार थाना क्षेत्र के दीन दयाल उपाध्याय नगर, वार्ड नंबर 20, सबया के दक्षिण टोला में हाल ही में जान गंवाने वाले किसान रामशंकर चौरसिया के परिजनों से रविवार को पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने उनके घर पहुंचकर मुलाकात की।

उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

परिजनों से बातचीत के दौरान माहौल अत्यंत गमगीन हो गया। मृतक किसान के परिजन रो-रोकर बेहाल थे। इस पर श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि इस कठिन समय में परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने श्री टिबड़ेवाल से मिलकर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस पर उन्होंने कहा, "यह केवल एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है।"

सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सिसवा विधानसभा क्षेत्र में किसानों, गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों और दलितों की हालत अत्यंत दयनीय है।

मीडिया से बातचीत में पूर्व मंत्री ने बताया कि वे इस दुखद घटना की जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी देंगे।

उन्होंने वादा किया कि वर्ष 2027 में सपा की सरकार बनने पर मृतक किसान के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पूर्व मंत्री ने मौके पर ही अपनी ओर से मृतक परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग भी दिया। उन्होंने कहा, "भले ही यह धनराशि उस अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन यह कठिन समय में परिवार के लिए सहारा जरूर बनेगी।" साथ ही उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि कानूनी लड़ाई में वे हर कदम पर परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

Maharajganj News: आजादी के नायक को नहीं मिला सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी संतबली का परिवार आज भी पेंशन से वंचित

इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला महासचिव शमसुद्दीन अली, सिसवा विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष महातम यादव, जिला सचिव राकेश कुमार सिंह ‘रिंकू’, जिला सचिव सतीश यादव, जिला उपाध्यक्ष बोनी शेख, राधेश्याम मौर्य, वरिष्ठ नेता घनश्याम मौर्य, शैलेश अग्रवाल, अमित यादव, अमरनाथ यादव, हीरालाल ‘जख्मी’, सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

Maharajganj News: एक बार फिर विवादों के घेरे में आया जनपद का यह थाना, बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली सीज

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 August 2025, 7:51 PM IST

Advertisement
Advertisement