हिंदी
गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा में दो बीएलओ ने अपने बूथों पर शतप्रतिशत SIR फीडिंग कार्य पूरा कर जिले में मिसाल कायम की। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशासन ने अन्य विधानसभाओं के बीएलओ को भी तेजी से कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित किया है।
डीएम ने बीएलओ को किया सम्मानित
Gorakhpur: गोरखपुर जिले में चल रहे एसआईआर फीडिंग अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जिन विधानसभा के दस बीएलओ अपने बूथों पर सभी गणना प्रपत्रों की फीडिंग शतप्रतिशत पूरी करेंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी क्रम में पिपराइच विधानसभा से दो बीएलओ, अभिषेक सिंह (भाग संख्या 101) और अश्वनी सिंह (भाग संख्या 283) ने अपने कार्य समय से पहले और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया। दोनों बीएलओ की इस उपलब्धि को जिले में मिसाल माना जा रहा है। ईआरओ/अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने बताया कि दोनों बीएलओ ने सभी गणना प्रपत्रों की फीडिंग 100% पूरी कर प्रशासन की उम्मीदों पर खरा उतरे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दोनों बीएलओ को बुलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसा कर्मठ और निष्ठावान कर्मचारी प्रशासन की प्रतिष्ठा बढ़ाता है। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि शेष विधानसभा क्षेत्रों में भी समयबद्धता और जिम्मेदारी के साथ एसआईआर फीडिंग कार्य पूरा करें।
इटावा में केदारेश्वर महादेव मंदिर का कार्य पूरा होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान
एसआईआर फीडिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सही ढंग से अपडेट करना है। इसमें नए मतदाताओं के नाम दर्ज करना, गलतियों का सुधार करना, मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना और विधानसभा स्तर पर सटीक आंकड़ा तैयार करना शामिल है। पिपराइच के दोनों बीएलओ द्वारा यह कार्य समय पर पूरा करना जिला प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
जिला प्रशासन ने बताया कि अन्य विधानसभाओं में भी बीएलओ तेजी से काम कर रहे हैं। जो विधानसभा में शतप्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण होगा, वहां के दस बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि यह अभियान केवल फॉर्म भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे निर्वाचन प्रक्रिया की गुणवत्ता और मतदाता सूची की विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
गोलाबाजार में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
पिपराइच विधानसभा के इस उपलब्धि से स्पष्ट संदेश गया है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन, समयबद्धता और ईमानदारी से काम करना सफलता की कुंजी है। जिला प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि अन्य विधानसभाओं के बीएलओ भी इसी तरह मेहनत और निष्ठा से काम पूरा करेंगे और एसआईआर फीडिंग अभियान में शतप्रतिशत योगदान देंगे।