कानपुर में निकली सिद्दिविनायक श्री गणेश शोभायात्रा, जानिए क्यों माना जाता है देश का इकलौता गणेश मंदिर

ऐतिहासिक गणेश मंदिर घंटाघर से कानपुर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ ही विधायक और बड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया आपको बताते चलें कि यह यात्रा श्री गणेश मंदिर स्थापना यात्रा के रुप में निकाली जाती है।

Updated : 27 August 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

कानपुर: ऐतिहासिक गणेश मंदिर घंटाघर से कानपुर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ ही विधायक और बड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया आपको बताते चलें कि यह यात्रा श्री गणेश मंदिर स्थापना यात्रा के रुप में निकाली जाती है जिसमें की थाप पर भक्त नाचते गाते भगवान श्री गणेश के पधारने की प्रार्थना करते हैं यात्रा में श्री गणेश जी के साथ अन्य देवी देवताओं की सुंदर सी झांकी भी निकाली जाती है

इन जगहों से निकलती है यात्रा

यह यात्रा घंटाघर गणेश मंदिर से आरम्भ होकर हूला गंज, कलक्टरगंज, माल रोड से होती हुई एक्सप्रेस रोड के जरिये वापस मंदिर परिसर में आयकर समापन हुई आपको बताते चलेंकि कानपुर के घंटाघर में स्थापित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर की मान्यता मुंबई के लाल बाग़ के राजा की बतौर के रूप में होती ही। इस यात्रा में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ साथ कई बड़े व्यापारी नेताओं और कारोबारी भी शामिल रहे

अंग्रेजों से जुड़ा हुआ है मंदिर का इतिहास

आपको बताते चलें कि बिट्रिश शासन काल में बाल गंगाधर तिलक और लाला रामचरण व लाला ठाकुर प्रसाद के योगदान से वर्ष 1923 में एक मकान के रूप में इस मंदिर की स्थापना की गई थी लेकिन अंग्रेजों ने पास में ही मस्जिद होने के कारण मंदिर के स्थापना की अनुमति देने से इंकार कर दिया था इसलिए इस के रूप में बनाया गया और समय रहते हुए इस मंदिर की मान्यता देश प्रसिद्ध हो गई

Dehradun News: विकासनगर में गणेशोत्सव की रौनक, भक्तों ने हर्षोल्लास से की गणपति की अगवानी

देश का इकलौता मंदिर क्यों है जानिए

जानकारी के मुताबिक, कानपुर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर देश का इकलौता मंदिर इसलिए है क्योंकि यहाँ गणेश जी अपने पूरे परिवार यानी रिद्धि सिद्धि और पुत्र शुभ लाभ के साथ विराजमान है जो पूरे देश में कहीं भी दर्शन करने का अवसर नहीं मिलता है।

Stock Market: गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद, गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ से हिल सकता है बाजार; जानिए आगे की संभावनाएं

 

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 27 August 2025, 1:33 PM IST

Advertisement
Advertisement