

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में एक सैकड़ा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता नेताओं के साथ जिलाधिकारी चित्रकूट को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा वहीं खरीफ की फसलों की बुवाई और धान की रोपाई के बाद ये जिले में यूरिया खाद की बेतहाशा कमी हो गई है
सपा का प्रदर्शन
Chitrakoot: चित्रकूट में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव के नेतृत्व में एक सैकड़ा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता नेताओं के साथ जिलाधिकारी चित्रकूट को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा वहीं खरीफ की फसलों की बुवाई और धान की रोपाई के बाद ये जिले में यूरिया खाद की बेतहाशा कमी हो गई है, जिला प्रशासन की नाकामी की वजह से साधन सहकारी समितियों में किसान सुबह से लंबी लंबी कतारों में लगने के बाद भी मायूस होकर लौट जा रहा है।
जबकि पिछले वर्ष जनपद के एक किसान को खाद की लाइन में पुलिस की लाठी खानी पड़ी थी, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया था। वहीं जिले की ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित हो रही गौशालाओं में गौ वंशों का सही ढंग से संरक्षण न किए जाने के कारण अन्ना जानवर किसानों की फसल चौपट की जा रही है। जिससे जिले का किसान हताश और मायूस है वहीं जिले में फसल बीमा का लाभ भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पांडे, जिला उपाध्यक्ष मो. गुलाब खान, नरेंद्र यादव सहित सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।