

बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर कोई कारगर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। लड़कों की इस हरकत ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
बीच सड़क पर स्टंट
बुलंदशहर: बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन बड़े पैमाने पर हो रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस इस पर कोई कारगर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। मुख्यमंत्री और एसएसपी के सख्त आदेशों के बावजूद भी शिकारपुर पुलिस यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
मेरठ-बदायूं हाईवे मार्ग पर आधा दर्जन युवकों द्वारा बाइक पर स्टंट बाज़ी का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक बाइक पर बैठकर हाईवे पर तेज़ गति से फर्राटे भर रहे हैं और बाइक को ऐसे नियंत्रित कर रहे हैं जैसे कोई चार पहिया वाहन हो। यह न सिर्फ खुद के लिए बल्कि अन्य सड़कों पर चलने वालों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
Crime in Aligarh: अलीगढ़ में चाकुओं से खूनी हमला, युवक की बेरहम हत्या ने शहर में फैलाई दहशत
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दिखाया गया है कि बाइक पर आधा दर्जन युवक बैठे हुए हैं, जो न केवल तेज़ गति से हाईवे पर दौड़ रहे हैं बल्कि स्टंट बाज़ी भी कर रहे हैं। यह वीडियो जहांगीराबाद चुंगी के पास का बताया जा रहा है, जो शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में आता है। इस प्रकार का कृत्य सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाता है और हादसों को न्योता देता है।
बुलंदशहर के इस वायरल वीडियो को देखिए, जिसने यूपी में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है#UPNews #Bulandshahr #VideoVideo pic.twitter.com/QzqgZSGAGN
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 12, 2025
यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकारपुर कोतवाली पुलिस पर सवाल उठाए हैं। इलाके में कई बार इस तरह की घटनाओं की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री और एसएसपी के कड़े निर्देशों के बावजूद भी पुलिस निष्क्रियता पर आम जनता असंतुष्ट है।
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में इस तरह की खतरनाक स्टंट बाज़ी और नियमों की अवहेलना को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी होगी। ऐसे लोगों पर प्रभावी रोकथाम के बिना सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जाएगी, जो जान-माल के नुकसान का कारण बन सकती है। जनता भी इस मामले में पुलिस और प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रही है।
अलीगढ़ की खूनी गुत्थी: चाकुओं से हमला, थाने पर भारी हंगामा; देखें वीडियो
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना के मामले में पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है। मेरठ-बदायूं हाईवे पर स्टंट बाज़ी करते युवकों का वायरल वीडियो इस बात का सबूत है कि नियमों का पालन कराने में प्रशासन विफल है। समय रहते उचित कार्रवाई न हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।