Crime in Aligarh: अलीगढ़ में चाकुओं से खूनी हमला, युवक की बेरहम हत्या ने शहर में फैलाई दहशत

अलीगढ़ के जवां थाना इलाके के मोहल्ला अहेरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। समुदाय विशेष के लोगों ने एक युवक को घर से खींचकर बाहर निकाला और चाकुओं से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। अब इस हमले से शहर में दहशत का माहौल है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 October 2025, 7:34 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: अलीगढ़ के जवां थाना इलाके के मोहल्ला अहेरिया में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। समुदाय विशेष के लोगों ने एक युवक को घर से खींचकर बाहर निकाला और चाकुओं से गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। इस हृदय विदारक घटना ने इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान गोविंद के रूप में हुई है।

परिजन और स्थानीय लोग थाने पर हुए हंगामा

हत्या की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजन और मोहल्ले के सैकड़ों लोग पुलिस थाने पर पहुंच गए। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। मृतक की माँ ने भावुक होकर कहा, "बेटे की लाश के बदले लाश चाहिए," जो इलाके की गंभीर स्थिति को दर्शाता है। लोगों में गुस्सा और आक्रोश की स्थिति है।

अलीगढ़ में सनसनीखेज हत्या, युवक को गोली मारकर हमलावर फरार, इलाके में हड़कंप

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

सूचना मिलते ही एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंगामे को काबू में करने के लिए व्यापक मशक्कत की और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में शामिल आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

एसएसपी नीरज कुमार जादौन का बयान

एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा, "हम इस गंभीर घटना को लेकर पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं। आरोपितों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।"

मृतक के चचेरे भाई गोविंद की बात

गोविंद के चचेरे भाई ने कहा, "हमें न्याय चाहिए। हमारे परिवार को बहुत बड़ा सदमा लगा है। हम चाहते हैं कि दोषियों को सख्त सजा मिले ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।"

Video: ‘प्यासे थे तो पानी मांग लिया… मौत मिल गई’- अलीगढ़ में मासूम की चीखती कहानी

मृतक की माँ का दर्द

मृतक की माँ ने आंसू भरे स्वर में कहा, "मेरे बेटे की जान गई, पर मुझे उसकी हिम्मत और न्याय चाहिए। हम न्याय की मांग करते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन हमारी आवाज सुनेगा।"

स्थिति तनावपूर्ण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और शांति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 12 October 2025, 7:34 PM IST