झांसी में NH-27 पर तेज रफ्तार का कहर, बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक गंभीर घायल

नेशनल हाइवे-27 (NH-27) पर सोमवार को तेज रफ्तार ने एक बार फिर मौत का खेल रच दिया। झांसी के मोठ कोतवाली इलाके में हाईवे के मोड़ पर दो बाइक सवार युवकों की बाइक डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। हादसे का नजारा देख लोगों के होश उड़ गए

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 October 2025, 9:43 PM IST
google-preferred

झांसी। नेशनल हाइवे-27 (NH-27) पर सोमवार को तेज रफ्तार ने एक बार फिर मौत का खेल रच दिया। झांसी के मोठ कोतवाली इलाके में हाईवे के मोड़ पर दो बाइक सवार युवकों की बाइक डिवाइडर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हाईवे पर मुड़ने वाले तिराहे के पास हुआ, जहां बाइक सवार तेज रफ्तार में हाईवे की ओर जा रहे थे।

हादसे का रूह कंपाने वाला वीडियो

हादसे का पूरा मंजर एक स्थानीय नागरिक द्वारा मोबाइल में कैद कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक कितनी तेज गति से डिवाइडर से टकराती है और दोनों युवक हवा में उछलते हुए सड़क पर गिरते हैं। यह वीडियो देख कोई भी दहशत में आ जाए।

झांसी में दर्दनाक हादसा, पलक झपकते ही उजड़ गया परिवार; पढ़ें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने तुरंत की आपातकालीन मदद

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस ईएमटी समय पर मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को झांसी के मोठ ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। अस्पताल में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, जहां डॉक्टर उनकी देखरेख में हैं।

जाने कौन हैं घायल युवक?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों गंभीर रूप से घायल युवक महेंद्र और अमित नाम के हैं, जो समथर कस्बे के निवासी बताए जा रहे हैं। परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए हैं और चिकित्सकों से उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

झांसी पुलिस ने इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने हाईवे पर यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है ताकि इस तरह के हादसे कम से कम हों।

Uttar Pradesh: अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी गिरोह का झांसी में भंड़ाफोड़, 16 लाख का गांजा बरामद; जाने इनके कारनामे

सावधानी ही सुरक्षा

यह हादसा एक बार फिर से यह याद दिलाता है कि हाईवे पर तेज गति में वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। ड्राइवरों और बाइक सवारों से अपील की जा रही है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपनी व दूसरों की जान की सुरक्षा करें। झांसी के NH-27 पर तेज रफ्तार बाइक के कारण हुआ यह हादसा गंभीर है, जिसमें दो युवकों की हालत नाजुक है। स्थानीय प्रशासन ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है, ताकि आगे से ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 12 October 2025, 9:43 PM IST