

आजमगढ़ में एक युवक ने पत्नी की हत्या कर शव को चौकी पर रख दिया और बच्चों को बताता रहा कि उनकी मां घर पर नहीं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पति ने की पत्नी की हत्या
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद से एक हैरत अंगेज कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को चाकू से मारकर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक ने पत्नी के हत्या करने के बाद उसके शव को चौकी पर लिटाया और घर का ताला बंद कर बच्चों के साथ बाहर चला गया। पूरे दिन युवक अपने बच्चों के साथ इधर-उधर घूमता रहा। जब बच्चों ने पूछा कि अब्बू अम्मी कहां गई तो पिता ने जवाब दिया कि वह फूफी के घर गई है।
तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, जाओ उसे दफन कर दो: आरोपी
इन सब के युवक ने दोपहर 12 बजे के करीब अपने छोटे बेटे से कहा तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, जाओ उसे दफन कर दो। अंजानशहीद गांव निवासी नूरे आलम खां अपनी पत्नी रोशन जहां और अपने चार बच्चे इमरान, रेहान, फरहान और अयान के साथ घर पर रहता था। पुलिस ने बताया कि वह रविवार की सुबह से ही चाकू लेकर घूम रहा था।
ये है पूरा मामला
आलम रोज की तरह रविवार को भी नशे में धुत होकर घर पहुंचा। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी से विवाद किया और बड़े बेटे इमरान को मारने के लिए दौड़ाया तो वह घर छोड़कर भाग गया। इसके बाद सोमवार की भोर में करीब तीन बजे नूरे आलम खां ने फिर से पत्नी से विवाद किया और बच्चों को मारने के लिए बोला। जिसके बाद नूरे आलम खां ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान आलम की पत्नी मर गई, इसके बाद नूर ने उसे चौकी पर लिटा दिया।
पड़ोसियों को हुआ शक
सुबह होने पर उसने घर का ताला बंद किया और बाहर घूमने चला गया। दिन में भी वह नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो बाहर ही घूमता रहा। जब बच्चों ने पूछा कि अब्बू अम्मी कहां है तो उसने जवाब दिया कि फूफी के घर गई है। पूरे दिन बच्चे अपनी अम्मी के लिए परेशान रहे। पड़ोसियों की भीड़ भी लगी थी। दोपहर 12 बजे नूरे आलम ने अपने छोटे बेटे रेहान को बुलाया और उससे कहा तुम्हारी अम्मी को मार दिया है, ले जाओ उसे दफन कर दो।
इन जगहों में किया चाकू से हमला
इतनी बात सुनते ही पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और उन्होंने देखा कि पत्नी की गर्दन, हाथ, सीने और पेट में चाकू के निशान थे। जिसके बाद पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके जांच-पड़ताल की। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है।
मुहर्रम के लिए घर आया था आरोपी
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव निवासी नूरे आलम खां मुंबई रहता था। वह मुहर्रम के लिए चार दिन पहले मुंबई से घर आया था। नूरे आलम खां रविवार की रात 10 बजे नशे में धुत होकर पत्नी रोशन जहां से विवाद करने लगा। बात इतनी बढ़ी की नूरे आलम खां अपने बड़े पुत्र इमरान को मारने के लिए दौड़ा लिया। इमरान भागकर जीयनपुर में रह रही अपने फूफी के घर पहुंच गया और वहीं सो गया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोशन जहां चार बच्चों की मां थी। बेटे रेहान ने बताया कि उसके पिता नशे में धुत होकर आए दिन मां से विवाद करते थे और मारपीट करते थे।