

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले का 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में आरोपी ने अपनी प्रेमिका की हत्या की थी और पुलिस की कार्रवाई में गोली लगने के बाद वह घायल हो गया। पढ़िए पूरी खबर और जानिए कैसे पुलिस ने अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने बॉयफ्रेंड को एनकाउंटर में मारी गोली
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक दिल दहलाने वाली हत्या के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज घटना में आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
कैसे हुई मुठभेड़
यह पूरा मामला जारचा थाना क्षेत्र के खटाना नहर की पुलिया के पास का है। पुलिस टीम जब वहां संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का इशारा किया गया। लेकिन आरोपी ने पुलिस की रोक को अनसुना कर भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसकी पहचान दादरी के नई आबादी निवासी रिहान के रूप में हुई।
शिवानी का किया था मर्डर
पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पता चला कि रिहान ने अपने ही प्रेमिका(शिवानी की बीते दिन गला घोंटकर हत्या कर दी थी। यह घटना उसके प्रेम संबंधों में आई तकरार के चलते हुई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को छुपाने के लिए नहर किनारे ले जाकर उसकी पहचान छुपाने की कोशिश की। उसने अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और चेहरे पर डालकर आग लगाने का प्रयास किया ताकि सबूत मिट जाएं।
हत्या के बाद बोला- माफ कर दो
गोली लगने के बाद आरोपी रिहान रोने लगा और हाथ जोड़कर कहने लगा कि अब वह कभी ऐसी गलती नहीं दोहराएगा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है। आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।