

इटावा जनपद में भव्य बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
इटावा: जनपद में भव्य बौद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम भवानी पुर अम्बेडकर पार्क के पास गांव में सात दिवसीय बौद्ध कथा का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव व इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
जिला पंचायत अध्यछ ने बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर चर्चा करते हुए कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बदौलत आपके सामने खड़ा हूं। उनके द्वारा दिए गए संविधान की बदौलत आप सभी को अधिकार मिले है। संविधान के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा लड़ने का काम करेगी । वही सांसद द्वरा अपने समाज के लोगो को बाबा साहब के विचारों को ग्रहण करने के लिए कहा गया शिक्षा पर ध्यान देते हुए अपने बच्चों को प्रेरित करे।
डाइमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कथा वाचिका रागनी बौद्ध द्वारा बुद्ध अंबेडकर की सुंदर झांकियां प्रस्तुत करते हुए संगीत गीत के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति की गयी। संविधान की ही देन से बड़े-बड़े मंत्री नेता सरकारी नौकरियों में अंबेडकर के बनाए गए। संविधान की बदौलत मिली है। हम ऐसे महापुरुष को कभी भुला नहीं सकते जिन्होंने अपने दुखों को भूलकर लोगों का कल्याण किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेता भर्थना हरिओम यादव ,मनोज यादव उर्फ बंटी यादव ,विधानसभा अध्यक्ष इटावा उमेश राजपूत उर्फ डुल्ले आये हुये अथित लोगो को कथा आयोजक द्वरा समान्नित किया गया । इस मौके पर पूर्व प्रधान आशाराम दोहरे ,राजकुमार डीलर , ऋषि पाल उर्फ टीटू सर्वेश दोहरे , पूर्व प्रधान मोती नगला अशोक कुमार विनोद गौतम सहित ग्राम व क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहें।