

महोबा जिले के गुढ़ा गांव में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में युवक की उसके ही दो साथियों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। आरोपी फरार हैं, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना चरखारी
Mahoba: महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शराब पार्टी के दौरान एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी और दहशत फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गई है।
मृतक युवक की पहचान उदयभान अहिरवार के रूप में हुई है। घटना उस समय घटी जब उदयभान अपने दो साथियों, 62 वर्षीय भारत सिंह राजपूत और 30 वर्षीय मूलचंद्र अहिरवार के साथ घर के कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।
आरोप है कि गुस्से में आकर भारत सिंह और मूलचंद्र ने कुल्हाड़ी से उदयभान पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
मृतक के पिता मइयादीन और बेटी खुशबू ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि गांव के ही दबंगों ने योजनाबद्ध तरीके से उदयभान की हत्या की है। परिजनों के अनुसार, आरोपी अक्सर उदयभान के साथ बैठकर शराब पीते थे और उनके बीच पहले भी मनमुटाव चल रहा था।
एएसपी वंदना सिंह
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी वंदना सिंह और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
एएसपी वंदना सिंह ने बताया, “परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।”
उदयभान की हत्या से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भारी भीड़ मृतक के घर पर जुटी हुई है। ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी और घटना को लेकर आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।