

महराजगंज के एक युवक और किशोरी का शव सिद्धार्थनगर में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
मृतक अमृता शर्मा और मंजेश जायसवाल (फाइल फोटो)
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के अंतर्गत श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां के ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द निवासी एक युवक और किशोरी का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बुधवार सुबह सिद्धार्थनगर जनपद के मोहाना थाना क्षेत्र स्थित सड्डा पुल के पास मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान मंजेश जायसवाल (22 वर्ष) और अमृता शर्मा (18 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के गांव में कोहराम मच गया।
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था मंजेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंजेश जायसवाल अपने गांव बसहिया खुर्द में रहता था और श्यामदेउरवा चौराहे पर एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाता था। वहीं, किशोरी अमृता शर्मा हाल ही में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि दोनों के घर आमने-सामने हैं और उनके बीच प्रेम संबंध थे। अमृता के पिता विदेश में नौकरी करते हैं।
वहीं मंगलवार की शाम लगभग छह बजे दोनों स्कूटी से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर स्वजनों ने उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क कर खोजबीन शुरू की। परिजनों की चिंता तब और बढ़ गई जब रातभर उनका कुछ पता नहीं चला।
सिद्धार्थनगर में अचेत मिला शव
जिसके बाद, आज बुधवार की सुबह सिद्धार्थनगर पुलिस ने सूचना दी कि मोहाना थाना क्षेत्र के सड्डा पुल के पास दोनों अचेत अवस्था में मिले हैं और पास में उनकी स्कूटी भी खड़ी है। स्थानीय राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल बर्डपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब में मिले मोबाइल के जरिए उनकी पहचान की गई।
परिवार में छाया मातम
दूसरी तरफ, घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया है। स्वजन तत्काल सिद्धार्थनगर रवाना हो गए। वहीं श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह मामला सिद्धार्थनगर जिले का है, लेकिन दोनों मृतक महराजगंज के निवासी हैं। मोहाना पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल, दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।