स्कूल की लापरवाही या साज़िश? मैनपुरी में छात्र की संदिग्ध मौत पर सवाल, पढ़ें पूरी खबर

मैनपुरी के शुद्धति ग्लोबल अकैडमी स्कूल में कक्षा 9 के छात्र वंश की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और साज़िश के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने घटना के बाद स्कूल से CCTV फुटेज और सही जानकारी देने की मांग की, लेकिन उन्हें कोई उम्मीद नहीं मिली।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 November 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

Mainpuri: शुद्धति ग्लोबल अकैडमी स्कूल, मैनपुरी में कक्षा 9 के छात्र वंश की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक के पिता केशव कुमार ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और साज़िश के आरोप लगाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस घटना ने स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

22 नवंबर को हुआ हादसा

घटना 22 नवंबर 2025 की सुबह की है, जब वंश रोज की तरह अपने स्कूल गया था। करीब 8:58 बजे स्कूल से फोन आया कि वंश को चोट लग गई है और उसकी हालत गंभीर है। स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, वंश को अचानक चोट लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी, और उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया था। परिजनों के मुताबिक, जब वे अस्पताल पहुंचे तो वंश की स्थिति काफी नाजुक थी, जिसके बाद उसे सैफई रेफर किया गया। लेकिन सैफई जाते वक्त आगरा के पास वंश ने दम तोड़ दिया।

मैनपुरी में सर्राफा दुकान पर बड़ी चोरी: शटर तोड़कर उड़ा ले गए लाखों के आभूषण, जांच तेज

परिजनों का आरोप

वंश के पिता केशव कुमार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के बारे में उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी। न ही, स्कूल प्रशासन ने घटनास्थल के CCTV फुटेज उपलब्ध कराए। परिवार का यह भी कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के समय सही तरीके से मदद नहीं की और स्कूल की ओर से घटना को छिपाने की कोशिश की गई।

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

वंश की मृत्यु के बाद परिजनों ने मैनपुरी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। 23 नवंबर 2025 को एफआईआर संख्या 0816/105 बी.एन.एस. के तहत थाना कोतवाली मैनपुरी में मामला दर्ज किया गया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है।

मैनपुरी में हैवानियत की कोशिश: चारा डालने गई युवती को हैवान ने दबोचा, करना चाहता था दुष्कर्म, लेकिन…

स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

वंश के मृत्यु के बाद परिवार ने शुद्धति ग्लोबल अकैडमी स्कूल के प्रबंधक लव मोहन और स्कूल के अन्य स्टाफ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के बाद पूरी स्थिति को छिपाने की कोशिश की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उन्होंने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए, जो इस हादसे में असफल रही।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 29 November 2025, 1:30 PM IST

Advertisement
Advertisement