मैनपुरी में सर्राफा दुकान पर बड़ी चोरी: शटर तोड़कर उड़ा ले गए लाखों के आभूषण, जांच तेज

मैनपुरी के हरवंश नगर क्षेत्र में देर रात सर्राफ की दुकान में बड़ी चोरी हो गई। चोरों ने शटर तोड़कर लाखों के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 November 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हरवंश नगर में देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चोरों ने सर्राफा बाजार को निशाना बनाते हुए कटरा मोहल्ला निवासी आशीष के “एम.पी. आभूषण केंद्र” का शटर तोड़ डाला और दुकान के अंदर रखे लाखों रुपये मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा आज सुबह तब हुआ जब आसपास के लोगों ने दुकान का टूटा शटर देख मालिक को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दुकान मालिक आशीष ने बताया कि वह रोज की तरह शाम करीब 7 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह लगभग 5 बजे पड़ोसियों से फोन आया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का पूरा ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 20 से 22 ग्राम सोना और करीब 3 किलो चांदी चोरी होने की आशंका है। दुकान का काउंटर, तिजोरी और अन्य सामान भी छेड़छाड़ की हालत में मिले।

बदायूं में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- बहू के घर वालों ने मार डाला

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तुरंत क्षेत्र की घेराबंदी कर ली और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चोर किस दिशा से आए और कितनी देर दुकान में रहे। इसकी जानकारी भी फुटेज से मिलने की उम्मीद है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया। डॉग स्क्वायड ने दुकान के आसपास कई स्थानों पर सुगंध पकड़ने की कोशिश की, जबकि फोरेंसिक टीम ने शटर, काउंटर और अन्य स्थानों से फिंगरप्रिंट के नमूने इकट्ठे किए। उम्मीद जताई जा रही है कि फोरेंसिक साक्ष्य चोरों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कौशांबी में ये कैसा प्यार: भाई ही मनाना चाहता था बहन के साथ सुहागरात, किसी और से कर दी शादी तो सुला दी मौत की नींद

जल्द होगा चोरी का खुलासा

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को गंभीरता से लिया गया है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने आसपास के संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है और कई लोगों को हिरासत में लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 27 November 2025, 1:56 PM IST

Advertisement
Advertisement