

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की 23 महीने बाद जेल से रिहाई पर सोनभद्र में खुशी का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और जयकारे लगाए। पार्टी नेताओं ने 2027 में सरकार बनने का भरोसा जताया।
सोनभद्र में खुशी का माहौल
Sonbhadra: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की 23 महीने बाद जेल से रिहाई पर सोनभद्र जिले में सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। आजम खान की रिहाई को पार्टी के लिए बड़ी जीत बताया जा रहा है, वहीं उनके समर्थकों ने इस मौके पर जोरदार जश्न मनाया। खासकर चोपन ऑटो स्टैंड पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा होकर मिठाइयां बांटी गईं और 'आजम खान जिंदाबाद', 'अखिलेश यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए गए।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नजमुद्दीन इदरीशी ने कहा कि आजम खान की रिहाई अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत है। उन्होंने कोर्ट का आभार जताया और कहा कि लंबे समय तक झूठे मुकदमों की वजह से जेल में बंद रहना आजम खान के लिए न्याय का बड़ा संकल्प था। सपा नेताओं ने जोर देकर कहा कि आजम खान यूपी के मुस्लिम समुदाय के प्रमुख नेता हैं और उनकी रिहाई से पार्टी को मजबूती मिली है।
इस अवसर पर सपा के कई नेता भी मौजूद रहे। सपा नगर अध्यक्ष रमेश सोनी, सत्यदेव पांडेय, जाकिर हुसैन, नरेश यादव, नसरुद्दीन इदरीशी, सलीम कुरैशी, असलम खान, अनिल गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने इस ऐतिहासिक पल को पार्टी की बड़ी सफलता के रूप में मनाया और आने वाले चुनावों में जीत का भरोसा जताया।
कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी
वहीं, ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के भलुआ टोला में भी स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर आजम खान की रिहाई का जश्न मनाया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सपा प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मुस्तफा सिद्दीकी ने किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता के चलते 2027 में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने जा रही है।
इस मौके पर जुल्ला खान, अजीत अल्लाह, फैयाज भाई, नसीम भाई, जिलानी, आबिद मास्टर, राजा हाफिज, रेहान अंसारी, निजाम खान, मोहम्मद अकबर भाई, भानू मास्टर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पार्टी के भविष्य को लेकर बड़ी उम्मीदें जताईं और आजम खान की रिहाई को न्याय की जीत करार दिया।
सपा कार्यकर्ताओं के इस जश्न से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी के लिए आजम खान का राजनीतिक महत्व कितना बड़ा है। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल आजम खान की नहीं बल्कि पूरे पार्टी और उनके समर्थकों की जीत है। 2027 के चुनावों को लेकर उत्साह और उम्मीदों का यह दौर जारी रहेगा।
Sonbhadra: रिहंद बांध पांचवीं बार ओवरफ्लो, एहतियातन खोला गया एक और फाटक, जलस्तर 870.4 फीट के पार