Moradabad News: हत्या या आत्महत्या? आम के बाग में मिला युवक का शव मिलने से हड़कंप

मुरादाबाद पुलिस द्वारा सभी कोशिशों के बाद भी अपराधों में कमी नहीं हो पा रही हैं। एक तरफ जहां पुलिस किसी एक घटना का खुलासा करती हैं तो वही बेख़ौफ़ अपराधी किसी न किसी जघन्य अपराध की वारदात को अंजाम दे डालते हैं।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 24 September 2025, 4:51 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद:  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पुलिस द्वारा सभी कोशिशों के बाद भी अपराधों में कमी नहीं हो पा रही हैं। एक तरफ जहां पुलिस किसी एक घटना का खुलासा करती हैं तो वही बेख़ौफ़ अपराधी किसी न किसी जघन्य अपराध की वारदात को अंजाम दे डालते हैं। सुबह जब कुंदरकी के लोग काम से अपने खेतों की ओर निकले तब उन्हें खेत के पास आम के बाग में ही एक युवक का शव पड़ा मिला सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कुंदरकी सीओ मौके पर पँहुच गए थे और फोरेंसिक जांच टीम को बुलाते हुए घटनास्थल से सभी साक्ष्यों को एकत्र कर लिया गया था।

क्या है पूरा मामला

पुलिस का कहना है कि  प्रथम दृष्टि यह हत्या या आत्महत्या का ही मामला नजर आ रहा है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए मौजूद ग्रामीणों से अपील की तब पता चला शव मौहल्ला कायस्थान निवसी यामीन उर्फ लाला के पुत्र अजीम का है। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही पुलिस ने अपने स्तर से इस युवक की हत्या या आत्महत्या के मामले में पूछताछ के साथ साथ जांच का काम भी शुरू कर दिया है।

हत्या या आत्महत्या?

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या कैसे की गई इसका खुलासा हो पाएगा। इतना ही नहीं तहरीर के आधार पर भी इस मामले में बारीकी से जांच शुरू की जाएगी। उधर अजीम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद परिवार के सभी लोग घटनास्थल पर पँहुच गए थे। पुलिस को शव के पास एक तमंचा भी पड़ा मिला है। जिसको फिंगरप्रिंट यूनिट को सौपते हुए तमंचे से साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं। घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन का कहना था कि अजीम घर के पास ही हेयर कटिंग की दुकान चलाता था। उसकी किसी से किसी तरह की कोई रंजिश भी नहीं थी।

शव के पास तमंचा

उधर शव के पास तमंचा मिलने के बाद पुलिस कशमश में पड़ चुकी हैं। शव के पास तमंचा मिलना साफ दर्शा रहा है। अजीम ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उधर पुलिस इस मौत के मामले में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। पुलिस का यह भी मानना है कि किन्ही लोगों ने अजीम की गोली मारकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से तमंचा शव के पास फेंक दिया जिससे यह मान लिया जाए अजीम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।

खुद को गोली मारकर आत्महत्या

इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो जाएगा की अजीम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई हैं। पुलिस को सिर्फ अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का ही इंतेजार बाकी रह गया है। इसके बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ पाएगी।

Muzaffarnagar: महिला पुलिस टीम ने किया अंतरराज्यीय लुटेरों का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 2 अपराधी घायल

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 24 September 2025, 4:51 PM IST