लखनऊ में हंगामा, राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, बहन ने नहीं खोला दरवाजा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उस वक्त हंगामा हो गया जब रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह अपने मां-बाप से मिलने बहन के घर पहुंची।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 July 2025, 3:11 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने देर रात लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। बीती रात वो लखनऊ स्थित अपनी बहन साध्वी सिंह से मिलने उनके घर पहुंची थी लेकिन जब परिवार के लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने वहीं जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार ये मामला हजरतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट का है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीच बचाव किया। बताया जा रहा है कि भानवी सिंह अपनी बहन से मिलने पहुंची थी लेकिन जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने हंगामा कर दिया। साध्वी ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भानवी लगातार घर पर आकर मां-बाप और बहन को धमकाती रहती हैं। वो प्रॉपर्टी मामले में आए दिन विवाद करती रहती हैं।

भानवी सिंह मंगलवार रात हजरतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में माता-पिता से मिलने गई थीं, लेकिन बहन साध्वी सिंह ने मां-बाप से न मिलने नहीं दिया और जबरन उन्हें अपने फ्लैट में रखा है। भानवी सिंह ने एक्स पर बुधवार को पोस्ट कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रकरण से जुड़े दो वीडियो भी साझा किए हैं।

अपनी एक्स पोस्ट पर भानवी सिंह ने लिखा कि हमारी बड़ी बहन प्रत्यूषा और हम कल अपने बुजुर्ग माता-पिता से मिलने उनके घर गए। हमने शांति से दरवाजा खटखटाया, घंटी बजाई, लेकिन दरवाजा खोलने के बजाय हमारी छोटी बहन ने फिर से पुलिस बुला ली। यह पहली बार नहीं है। पहले भी वो पुलिस और मीडिया को बुलाकर झूठा प्रचार करती रही है। जैसे कि हमारी बड़ी बहन और हम अपने ही मां-बाप से मिलने कोई "हाई वोल्टेज ड्रामा" करने गए हों।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात भानवी सिंह अपनी बहन के यहां पहुंची थी लेकिन दरवाजा ने खोलने की वजह से वो भड़क गईं। हालांकि उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भानवी सिंह हंगामा करते नजर आ रही हैं। पुलिस के आने के बाद भानवी काफी मशक्कत के बाद शांत हुईं।

Location : 

Published :